जयपुर. एक बार फिर टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के (NIA action against gangsters ) खिलाफ एनआईए ने कार्रवाई शुरू की है. जिसके तहत एनआईए ने हरियाणा और राजस्थान के कई शहरों में करीब 10 से अधिक ठिकानों पर रेड की कार्रवाई शुरू की है. साथ ही इन दोनों राज्यों में एनआईए के अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया है.
जानकारी के अनुसार दोनों राज्यों के कई शहरों को टारगेट किया जा रहा है. दो महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है कि फिर से राजस्थान और हरियाणा में रेड की जा रही है. जिन गैंगस्टर्स के खिलाफ यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं, उन गैंगस्टर्स से ताल्लुक रखने वाले उनके साथियों, परिवार के लोगों और सगे संबंधियों के यहां भी छापे चल रहे हैं.
इन गैंगस्टर्स में लॉरेंस विश्नोई का नाम सबसे ऊपर है. लॉरेंस ने राजस्थान और हरियाणा (Terror of Lawrence Bishnoi in Rajasthan) में अपना वर्चस्व बढ़ाते हुए कई बड़ी वारदातों को अपने गुर्गों के जरिए अंजाम दिलवाया है. हाल ही में राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर राजू ठेहट (Gangster Raju Thehat murder case) की हत्या का कनेक्शन भी लॉरेंस से जुड़ा है.वहीं, लॉरेंस के शूटर रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर सांठगांठ : एनआईए ने कई राज्यों में की छापेमारी
हालांकि, इस मामले में फिलहाल तक पुलिस ने कुछ क्लीयर नहीं किया है. करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाश और गैंगस्टर्स इस मामले में अब तक पकड़े जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि (NIA raids in Rajasthan) बुधवार से शुरू हुई एनआईए की रेड में राजस्थान के अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत पांच शहर शामिल हैं.