ETV Bharat / state

जयपुर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, अब तक कर चुकी है 3 शादियां, मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को बनाती थी शिकार - LOOTERI DULHAN

ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को निशाना बनाकर गहने-कैश लेकर फरार होने वाले लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
जयपुर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर : राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला उत्तराखंड की निवासी है. महिला ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को निशाना बनाती थी और शादी के कुछ दिन बाद ही ब्लैकमेल करके रुपए हड़प कर फरार हो जाती थी. महिला तीन शादियां कर चुकी है. जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से शादी करके 6.50 लाख नकदी और 30 लाख के सोने चांदी के डायमंड के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी. इससे पहले आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शिकार बनाया था.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक आरोपी महिला ने जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से शादी की थी. ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए मुलाकात हुई थी. आरोपी महिला ने व्यापारी को मिलने के लिए देहरादून बुलाया था. फरवरी 2023 में मानसरोवर जयपुर में दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के 4 महीने बाद 6.5 लाख रुपए नकदी और 30 लाख रुपए के सोने चांदी डायमंड के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी.

पढे़ं. शादी के 7 दिन बाद ही जेवरात और नकदी लेकर हो गई थी फरार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - Looteri Dulhan

झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर्स ने 29 जुलाई 2023 को मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. व्यापारी की पत्नी की मौत हो जाने के बाद बच्चों की देखभाल के लिए उसने उत्तराखंड निवासी महिला से शादी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल के निर्देशन में मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दो शादी कर चुकी थी महिला : आगरा में एक व्यापारी और गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महिला ने इससे पहले निशाना बनाया था. उत्तराखंड निवासी आरोपी महिला ने पहली शादी 2013 में की थी. आगरा के व्यापारी के खिलाफ प्रताड़ना का केस लगाकर राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल लिए थे. इसके बाद साल 2017 में गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी. इसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. राजीनामा के नाम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख रुपए वसूल लिए थे. आरोपी महिला तलाकशुदा या अमीर लोगों को ही निशाना बनाती थी.

पढे़ं. पहले फेरे और फिर जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

पूछताछ में खुलासा : आरोपी महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अमीर लोगों से संपर्क करके उनकी पूरी जानकारी लेती थी और फिर शादी करती थी. तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से सामान समेटकर गायब हो जाती थी. आरोपी महिला ने अपने पहले पति और उसके परिवार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था और ब्लैकमेल करके रुपए हड़प लिए थे. इसी तरह दूसरी शादी करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसाया था. दो मामलों में व्यापारी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसा कर जेल भिजवा चुकी है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर : राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला उत्तराखंड की निवासी है. महिला ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए अमीर लोगों को निशाना बनाती थी और शादी के कुछ दिन बाद ही ब्लैकमेल करके रुपए हड़प कर फरार हो जाती थी. महिला तीन शादियां कर चुकी है. जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से शादी करके 6.50 लाख नकदी और 30 लाख के सोने चांदी के डायमंड के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी. इससे पहले आगरा के व्यापारी और गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शिकार बनाया था.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक आरोपी महिला ने जयपुर के झोटवाड़ा में एक नामी ज्वेलर्स से शादी की थी. ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट के जरिए मुलाकात हुई थी. आरोपी महिला ने व्यापारी को मिलने के लिए देहरादून बुलाया था. फरवरी 2023 में मानसरोवर जयपुर में दोनों ने शादी कर ली थी. शादी के 4 महीने बाद 6.5 लाख रुपए नकदी और 30 लाख रुपए के सोने चांदी डायमंड के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई थी.

पढे़ं. शादी के 7 दिन बाद ही जेवरात और नकदी लेकर हो गई थी फरार, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे - Looteri Dulhan

झोटवाड़ा निवासी ज्वेलर्स ने 29 जुलाई 2023 को मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. व्यापारी की पत्नी की मौत हो जाने के बाद बच्चों की देखभाल के लिए उसने उत्तराखंड निवासी महिला से शादी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंगल के निर्देशन में मुरलीपुरा थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दो शादी कर चुकी थी महिला : आगरा में एक व्यापारी और गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महिला ने इससे पहले निशाना बनाया था. उत्तराखंड निवासी आरोपी महिला ने पहली शादी 2013 में की थी. आगरा के व्यापारी के खिलाफ प्रताड़ना का केस लगाकर राजीनामा के नाम पर 75 लाख रुपए वसूल लिए थे. इसके बाद साल 2017 में गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी. इसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था. राजीनामा के नाम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख रुपए वसूल लिए थे. आरोपी महिला तलाकशुदा या अमीर लोगों को ही निशाना बनाती थी.

पढे़ं. पहले फेरे और फिर जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

पूछताछ में खुलासा : आरोपी महिला से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अमीर लोगों से संपर्क करके उनकी पूरी जानकारी लेती थी और फिर शादी करती थी. तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से सामान समेटकर गायब हो जाती थी. आरोपी महिला ने अपने पहले पति और उसके परिवार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था और ब्लैकमेल करके रुपए हड़प लिए थे. इसी तरह दूसरी शादी करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसाया था. दो मामलों में व्यापारी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसा कर जेल भिजवा चुकी है. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.