जयपुर. जिले की रिंग रोड को एक्सीडेंट जोन बनने से रोकने के लिए बनने वाले क्लोवर लीफ को लेकर आ रही जमीनी समस्या के निस्तारण के लिए शुक्रवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने यूडीएच मंत्री के साथ वार्ता की. बैठक में अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड में ट्रेफिक मूवमेंट को लेकर क्लोवर लीफ की भूमि पर विचार-विमर्श किया गया. रिंग रोड पर क्लोवर लीफ के निर्माण से ट्रेफिक मूवमेंट में सुविधा होगी.
क्लोवर लीफ मुख्य रूप से टोंक रोड पर अजयराजपुरा, प्रहलादपुरा में, आगरा रोड पर बगराना में एवं अजमेर रोड पर बनाए जाएंगे. नगरीय विकास, आवासन और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि रिंग रोड, आगरा रोड, टोंक रोड और अजमेर रोड को जोड़ेगी, इसमें दो स्थानों पर दिक्कत आ रही थी. जिसमें रेलवे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मध्य जो परेशानी थी उसका निराकरण निकाल लिया गया है.
पढ़ें- गहलोत सरकार V/S कांग्रेस विधायक: कहा- ऐसा ही चलता रहा तो इस्तीफा दे दूंगा
इसी प्रकार दूसरे स्थान पर जहां क्लोवर लीफ का निर्माण किया जाना है, वहां पर एक पेट्रोल पंप बना हुआ है. जिसे अन्य स्थान पर भूमि देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए है. वहीं, बैठक में यूडीएच सचिव भास्कर ए. सावंत, जेडीसी टी. रविकांत, एनएचएआई के आलोक और अजय विश्नोई मौजूद रहे. यूडीएच मंत्री के निर्देश के बाद माना जा सकता है कि अब रिंग रोड के अटके कामों को गति मिलेगी.