ETV Bharat / state

New Changes from April 1: आज से हो रही है यह तब्दीलियां, क्या आपको भी है खबर - निशुल्क बिजली

1 अप्रैल से प्रदेश के लोगों के लिए कई चीजें बदल जाएंगी. इनमें चिरंजीवी योजना से लेकर पालनहार योजना में बदलाव सहित कई योजनाएं शामिल हैं.

New Changes from April 1 in Rajasthan
New Changes from April 1: आज से हो रही है यह तब्दीलियां, क्या आपको भी है खबर
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 12:04 AM IST

जयपुर. 1 अप्रैल 2023 से रोजमर्रा की जिन्दगी से जुड़ी कई चीजों में परिवर्तन आने वाला है. प्रदेश में सरकार में भी सिस्टम में शनिवार से नये महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बुनियादी बदलाव होंगे. इन बदलावों में राज्य में सरकार की योजना, कार्यक्रम और रोजमर्रा की बातों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आने वाला है. देश और प्रदेश के राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद नई दरों के मुताबिक टोल वसूली की जाएगी.

हर साल सरकार अप्रैल में टोल रेट्स को रिव्यू करने का अवसर देती है. वहीं ड्रग प्राइसिंग कंट्रोल ऑर्डर 2013 के तहत आने वाली 800 से ज्यादा दवाइयों और फॉर्मूलेशन की डिटेल कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इन दवाइयों में हेलोथेन, आइसोफ्लुरेन, केटामाइन जैसे एनेस्थेटिक और मेडिकल गैस ऑक्सीजन भी शामिल है. उसके अलावा पेरासिटामोल, डिक्लोफेनाक और इबुप्रोफेन की कीमत बढ़ेगी. राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं का बदलाव राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने साल 2023 के अपने बजट में कई बदलावों का ऐलान किया था. इसके साथ ही 1 अप्रैल से अब प्रदेश के हर घरेलू बिजली कनेक्शन पर प्रति महीने 100 यूनिट की इलेक्ट्रिसिटी बिल पर मुफ्त मिलेगी.

पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने की गैस, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी ये बड़ी घोषणाएं

वहीं किसान के लिए निशुल्क बिजली यूनिट 2000 हजार रहेगी. इसका अर्थ यह है कि किसान को रोजाना 66 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जाएगी. इस योजना से 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे. इसके अलावा 1 अप्रैल से प्रदेश सरकार पात्र परिवारों को मुफ्त राशन किट देगी, तो 500 रुपए में उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को घरेलू गैस का सिलेंडर मिलेगा. जबकि सिलेंडर रिफिलिंग में आने वाला ऊपर का भार राज्य सरकार वहन करेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान इसकी घोषणा की थी.

वहीं राजस्थान रोडवेज की बसों में महिला यात्रियों को आधे किराये में यानी पचास फीसदी की छूट के साथ सफर करने का मौका मिलेगा. आज रात 12 बजे बाद सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. हालांकि यह छूट लोकल और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगी, वोल्वो और स्कैनिया जैसी लग्जरी बसों में यह घोषणा लागू नहीं होगी. वहीं सरकार के पार्ट टाइम कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. इस घोषणा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही आशा सहयोगिनी जैसे कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023 For Employees: गहलोत सरकार ने तय किया प्रमोशन स्केल

1 अप्रैल से सरकार युवाओं को भी सौगात दे रही है. इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई फीस नहीं ली जाएगी. मतलब भर्ती परीक्षाओं में कोई फीस नहीं देनी होगी. वहीं मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार मिलेगा. शहरी रोजगार गारंटी योजना में गहलोत सरकार ने शहरों में साल में 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये बजट में घोषणा की थी. इसके साथ ही बजट घोषणा के मुताबिक समाज कल्याण की ओर से दी जाने वाली पेंशन की राशि 750 रुपए से बढ़ाकर न्यूनतम 1 हजार रुपए कर दी गई है. वहीं दलित से इंटरकास्ट मैरिज करने पर गहलोत सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की राशि को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है.

वहीं दिव्यांग से शादी करने पर भी 5 लाख रुपए का प्रोत्साहन पैकेज 1 अप्रैल से लागू होगा. इसके अलावा पालनहार योजना में 6 लाख 50 हजार अनाथ बच्चों को अब 1500 रूपए मासिक मिलेंगे. 6 साल तक के बच्चों को हर महीने बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. यह राशि 500 से बढ़ाकर 700 रुपए कर दी गई है. वहीं 7 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को हर महीने 1 हजार रुपए की जगह अब 1500 रुपए मिलेंगे.

चिरंजीवी योजना में भी बदलावः 1 अप्रैल से होने वाले बदलावों के तहत गहलोत सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक राज्य की चिरंजीवी निशुल्क इलाज की योजना के तहत बीमा की राशि 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है. योजना के तहत पंजीकृत लोग 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ सूचीबद्ध अस्पतालों से प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि को भी 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है. गौरतलब है कि चिरंजीवी मुफ्त इलाज योजना राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आह्वान कर चुके हैं कि देशभर में चिरंजीवी योजना को लागू किया जाए. शनिवार 1 तारीख से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का समय भी बदल जाएगा. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. फिलहाल यह समय अभी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहता है. ग्रामीण इलाकों की CHC/PHC के OPD समय में भी बदलाव होगा. राजधानी जयपुर में भी सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने OPD के नए समय के हिसाब से तैयारियां कर ली हैं.

पढ़ेंः Rajasthan High Court : पूर्व विधायकों को पेंशन देने के मामले में AG को बतौर पक्षकार हटाने के आदेश

शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारणीः 1 अप्रैल से राज्य के सरकारी और गैर सरकारी स्तर के सभी स्कूलों में समय परिवर्तन लागू होगा. नई समय सारिणी के अनुसार शनिवार से स्कूल का समय बदल जाएगा. इस टाइम टेबल के मुताबिक एक पारी वाले स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे. जबकि दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान प्रत्येक पारी 5-30 घंटे की होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश संबंधित स्कूलों को भिजवा दिया है. जयपुर जिले में होने वाले बाल विवाहों को रोकने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने भी अप्रैल की शुरुआत से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही ग्राम स्तर पर 6 सदस्य टीम का गठन भी किया गया है.

जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर जयपुर जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह रोकने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अक्षय तृतीय, पीपल पूर्णिमा समेत अन्य कई मौकों पर बाल विवाह देखने को मिलते हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से 30 जून तक आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस मुहिम के तहत नाटक, रैली सहित अन्य गतिविधियों के जरिये आम जनता को जागरूक किया जाएगा.

यह हो रहे हैं बड़े बदलाव :

  1. राजस्थान में 1 अप्रैल से प्रत्येक परिवार को घरेलू बिजली पर 100 यूनिट तक निशुल्क मिलेगी
  2. किसानों को हर महीने 2000 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी
  3. राजस्थान के 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
  4. समाज कल्याण से जुड़ी पेंशन में इजाफा, न्यूनतम पेंशन 1 हजार रुपए
  5. पालनहार योजना में अब 1500 रुपए तक मदद
  6. चिरंजीवी योजना में इलाज की राशि का बीमा 25 लाख तक
  7. दलित से इंटरकास्ट मैरिज और दिव्यांग से शादी पर प्रोत्साहन राशि में इजाफा
  8. सरकारी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी
  9. पात्र परिवारों को राशन के खाद्य किट मिलेंगे
  10. प्रदेश में इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि होगी
  11. नेशनल हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो जाएगी
  12. सरकारी अस्पताल की ओपीडी का समय बदलेगा
  13. प्रदेश में स्कूलों का टाइम टेबल बदलेगा

जयपुर. 1 अप्रैल 2023 से रोजमर्रा की जिन्दगी से जुड़ी कई चीजों में परिवर्तन आने वाला है. प्रदेश में सरकार में भी सिस्टम में शनिवार से नये महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बुनियादी बदलाव होंगे. इन बदलावों में राज्य में सरकार की योजना, कार्यक्रम और रोजमर्रा की बातों से जुड़े कई नियमों में बदलाव आने वाला है. देश और प्रदेश के राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद नई दरों के मुताबिक टोल वसूली की जाएगी.

हर साल सरकार अप्रैल में टोल रेट्स को रिव्यू करने का अवसर देती है. वहीं ड्रग प्राइसिंग कंट्रोल ऑर्डर 2013 के तहत आने वाली 800 से ज्यादा दवाइयों और फॉर्मूलेशन की डिटेल कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इन दवाइयों में हेलोथेन, आइसोफ्लुरेन, केटामाइन जैसे एनेस्थेटिक और मेडिकल गैस ऑक्सीजन भी शामिल है. उसके अलावा पेरासिटामोल, डिक्लोफेनाक और इबुप्रोफेन की कीमत बढ़ेगी. राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं का बदलाव राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने साल 2023 के अपने बजट में कई बदलावों का ऐलान किया था. इसके साथ ही 1 अप्रैल से अब प्रदेश के हर घरेलू बिजली कनेक्शन पर प्रति महीने 100 यूनिट की इलेक्ट्रिसिटी बिल पर मुफ्त मिलेगी.

पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत ने की गैस, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी ये बड़ी घोषणाएं

वहीं किसान के लिए निशुल्क बिजली यूनिट 2000 हजार रहेगी. इसका अर्थ यह है कि किसान को रोजाना 66 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जाएगी. इस योजना से 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे. इसके अलावा 1 अप्रैल से प्रदेश सरकार पात्र परिवारों को मुफ्त राशन किट देगी, तो 500 रुपए में उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को घरेलू गैस का सिलेंडर मिलेगा. जबकि सिलेंडर रिफिलिंग में आने वाला ऊपर का भार राज्य सरकार वहन करेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान इसकी घोषणा की थी.

वहीं राजस्थान रोडवेज की बसों में महिला यात्रियों को आधे किराये में यानी पचास फीसदी की छूट के साथ सफर करने का मौका मिलेगा. आज रात 12 बजे बाद सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा. हालांकि यह छूट लोकल और एक्सप्रेस बसों में ही मिलेगी, वोल्वो और स्कैनिया जैसी लग्जरी बसों में यह घोषणा लागू नहीं होगी. वहीं सरकार के पार्ट टाइम कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा हो जाएगा. इस घोषणा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही आशा सहयोगिनी जैसे कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023 For Employees: गहलोत सरकार ने तय किया प्रमोशन स्केल

1 अप्रैल से सरकार युवाओं को भी सौगात दे रही है. इसके तहत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई फीस नहीं ली जाएगी. मतलब भर्ती परीक्षाओं में कोई फीस नहीं देनी होगी. वहीं मनरेगा के तहत 125 दिन का रोजगार मिलेगा. शहरी रोजगार गारंटी योजना में गहलोत सरकार ने शहरों में साल में 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये बजट में घोषणा की थी. इसके साथ ही बजट घोषणा के मुताबिक समाज कल्याण की ओर से दी जाने वाली पेंशन की राशि 750 रुपए से बढ़ाकर न्यूनतम 1 हजार रुपए कर दी गई है. वहीं दलित से इंटरकास्ट मैरिज करने पर गहलोत सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की राशि को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है.

वहीं दिव्यांग से शादी करने पर भी 5 लाख रुपए का प्रोत्साहन पैकेज 1 अप्रैल से लागू होगा. इसके अलावा पालनहार योजना में 6 लाख 50 हजार अनाथ बच्चों को अब 1500 रूपए मासिक मिलेंगे. 6 साल तक के बच्चों को हर महीने बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. यह राशि 500 से बढ़ाकर 700 रुपए कर दी गई है. वहीं 7 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को हर महीने 1 हजार रुपए की जगह अब 1500 रुपए मिलेंगे.

चिरंजीवी योजना में भी बदलावः 1 अप्रैल से होने वाले बदलावों के तहत गहलोत सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक राज्य की चिरंजीवी निशुल्क इलाज की योजना के तहत बीमा की राशि 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है. योजना के तहत पंजीकृत लोग 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ सूचीबद्ध अस्पतालों से प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत दुर्घटना बीमा की राशि को भी 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है. गौरतलब है कि चिरंजीवी मुफ्त इलाज योजना राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आह्वान कर चुके हैं कि देशभर में चिरंजीवी योजना को लागू किया जाए. शनिवार 1 तारीख से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का समय भी बदल जाएगा. मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. फिलहाल यह समय अभी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहता है. ग्रामीण इलाकों की CHC/PHC के OPD समय में भी बदलाव होगा. राजधानी जयपुर में भी सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने OPD के नए समय के हिसाब से तैयारियां कर ली हैं.

पढ़ेंः Rajasthan High Court : पूर्व विधायकों को पेंशन देने के मामले में AG को बतौर पक्षकार हटाने के आदेश

शिक्षा विभाग ने जारी की नई समय सारणीः 1 अप्रैल से राज्य के सरकारी और गैर सरकारी स्तर के सभी स्कूलों में समय परिवर्तन लागू होगा. नई समय सारिणी के अनुसार शनिवार से स्कूल का समय बदल जाएगा. इस टाइम टेबल के मुताबिक एक पारी वाले स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे. जबकि दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान प्रत्येक पारी 5-30 घंटे की होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश संबंधित स्कूलों को भिजवा दिया है. जयपुर जिले में होने वाले बाल विवाहों को रोकने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने भी अप्रैल की शुरुआत से जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही ग्राम स्तर पर 6 सदस्य टीम का गठन भी किया गया है.

जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर जयपुर जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह रोकने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अक्षय तृतीय, पीपल पूर्णिमा समेत अन्य कई मौकों पर बाल विवाह देखने को मिलते हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से 30 जून तक आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस मुहिम के तहत नाटक, रैली सहित अन्य गतिविधियों के जरिये आम जनता को जागरूक किया जाएगा.

यह हो रहे हैं बड़े बदलाव :

  1. राजस्थान में 1 अप्रैल से प्रत्येक परिवार को घरेलू बिजली पर 100 यूनिट तक निशुल्क मिलेगी
  2. किसानों को हर महीने 2000 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी
  3. राजस्थान के 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
  4. समाज कल्याण से जुड़ी पेंशन में इजाफा, न्यूनतम पेंशन 1 हजार रुपए
  5. पालनहार योजना में अब 1500 रुपए तक मदद
  6. चिरंजीवी योजना में इलाज की राशि का बीमा 25 लाख तक
  7. दलित से इंटरकास्ट मैरिज और दिव्यांग से शादी पर प्रोत्साहन राशि में इजाफा
  8. सरकारी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी
  9. पात्र परिवारों को राशन के खाद्य किट मिलेंगे
  10. प्रदेश में इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि होगी
  11. नेशनल हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो जाएगी
  12. सरकारी अस्पताल की ओपीडी का समय बदलेगा
  13. प्रदेश में स्कूलों का टाइम टेबल बदलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.