ETV Bharat / state

3rd Grade Teacher Recruitment Exam: जोधपुर की घटना के बाद नेटबंदी, 11 जिलों में एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में जोधपुर में हुई घटना के बाद 11 जिलों में नेटबंदी कराई गई. इससे इन जिलों के एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए.

Netbandi in 11 districts in 3rd grade teacher exam, 1 crore plus people effected
जोधपुर की घटना के नेटबंदी, 11 जिलों में एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 9:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा हुई. जिसमें 92.63% उपस्थिति रही. वहीं दूसरी पारी में लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय की परीक्षा में 94.82% उपस्थिति रही. हालांकि लेवल-1 की परीक्षा के दौरान जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया. जिनके पास से एक फर्जी पेपर बरामद हुआ. इस घटना के बाद राजधानी जयपुर सहित सभी 11 जिलों में नेट बंद किया गया.

प्रदेश में 5 दिन तक चलने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आगाज नेटबंदी के साथ हुआ. परीक्षा से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सातों संभागीय जिले (जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर) और 4 अन्य जिला मुख्यालय (अलवर, टोंक, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर) में 25 और 26 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपूर्ण रूप से नेट बंद कराने के निर्देश प्रदान करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया था.

पढ़ें: Teachers Exam Paper Leak! जोधपुर में पकड़े गए संदिग्ध, पुलिस ने पेपर लीक से किया इनकार लेकिन माना दलाल थे Involve

इसके अलावा इसी पत्र में जयपुर में 27 फरवरी को भी नेटबंदी के निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया था. हालांकि परीक्षा से पहले सिर्फ भरतपुर संभाग की ओर से नेटबंदी को लेकर आदेश जारी किए गए. लेकिन शनिवार सुबह परीक्षा के दौरान जोधपुर में हुई घटना के बाद पहले जयपुर फिर अलवर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, श्रीगंगानगर, टोंक, भीलवाड़ा और उदयपुर में भी नेट बंद कर दिया गया. नेटबंदी को लेकर कुछ जगह संभाग स्तर पर तो कुछ जगह जिला स्तर पर आदेश जारी किए गए.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Recruitment Exam: जयपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में नेटबंदी, लेवल वन में 92.6 फीसदी ने दी परीक्षा

बहरहाल, इस साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को नकल से बचाने के लिए नेट बंद तो किया गया, लेकिन इससे 11 जिलों के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि 6 बज के बाद इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया. लेकिन अभी 11 जिलों में 26 फरवरी को जबकि जयपुर में 1 मार्च तक परीक्षा आयोजित होनी है. ऐसे में स्थानीय लोगों को नेटबंद होने से आने वाली परेशानी उठानी पड़ेगी.

उदयपुर में रविवार को रहेगा इंटरनेट बंदः शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन उदयपुर में शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. एहतियात के तौर पर उदयपुर में परीक्षा के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया. वहीं, राजस्थान प्राथमिक (लेवल प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल द्वितीय) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे एवं अपराह्न 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित होगी. इसे देखते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उदयपुर शहर व गिर्वा व बड़गांव तहसील क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहने के आदेश जारी किए हैं.

5 मिनट लेट होने से फूट फूट कर रोया अभ्यर्थीः तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचना एक अभ्यर्थी को भारी पड़ गया. एग्जाम समय से सिर्फ 5 मिनट पहले लेट पहुंचा अभ्यर्थी. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इस पर अभ्यर्थी बाहर रो पड़ा. अभ्यर्थी ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसे प्रवेश नहीं मिला.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन पहली पारी में लेवल-1 की परीक्षा हुई. जिसमें 92.63% उपस्थिति रही. वहीं दूसरी पारी में लेवल-2 के विज्ञान-गणित विषय की परीक्षा में 94.82% उपस्थिति रही. हालांकि लेवल-1 की परीक्षा के दौरान जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया. जिनके पास से एक फर्जी पेपर बरामद हुआ. इस घटना के बाद राजधानी जयपुर सहित सभी 11 जिलों में नेट बंद किया गया.

प्रदेश में 5 दिन तक चलने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा आगाज नेटबंदी के साथ हुआ. परीक्षा से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सातों संभागीय जिले (जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर) और 4 अन्य जिला मुख्यालय (अलवर, टोंक, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर) में 25 और 26 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संपूर्ण रूप से नेट बंद कराने के निर्देश प्रदान करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया था.

पढ़ें: Teachers Exam Paper Leak! जोधपुर में पकड़े गए संदिग्ध, पुलिस ने पेपर लीक से किया इनकार लेकिन माना दलाल थे Involve

इसके अलावा इसी पत्र में जयपुर में 27 फरवरी को भी नेटबंदी के निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया था. हालांकि परीक्षा से पहले सिर्फ भरतपुर संभाग की ओर से नेटबंदी को लेकर आदेश जारी किए गए. लेकिन शनिवार सुबह परीक्षा के दौरान जोधपुर में हुई घटना के बाद पहले जयपुर फिर अलवर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, श्रीगंगानगर, टोंक, भीलवाड़ा और उदयपुर में भी नेट बंद कर दिया गया. नेटबंदी को लेकर कुछ जगह संभाग स्तर पर तो कुछ जगह जिला स्तर पर आदेश जारी किए गए.

पढ़ें: 3rd Grade Teacher Recruitment Exam: जयपुर, जोधपुर समेत कई जिलों में नेटबंदी, लेवल वन में 92.6 फीसदी ने दी परीक्षा

बहरहाल, इस साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को नकल से बचाने के लिए नेट बंद तो किया गया, लेकिन इससे 11 जिलों के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि 6 बज के बाद इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया. लेकिन अभी 11 जिलों में 26 फरवरी को जबकि जयपुर में 1 मार्च तक परीक्षा आयोजित होनी है. ऐसे में स्थानीय लोगों को नेटबंद होने से आने वाली परेशानी उठानी पड़ेगी.

उदयपुर में रविवार को रहेगा इंटरनेट बंदः शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन उदयपुर में शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. एहतियात के तौर पर उदयपुर में परीक्षा के दौरान सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया. वहीं, राजस्थान प्राथमिक (लेवल प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल द्वितीय) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे एवं अपराह्न 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित होगी. इसे देखते हुए संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उदयपुर शहर व गिर्वा व बड़गांव तहसील क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहने के आदेश जारी किए हैं.

5 मिनट लेट होने से फूट फूट कर रोया अभ्यर्थीः तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचना एक अभ्यर्थी को भारी पड़ गया. एग्जाम समय से सिर्फ 5 मिनट पहले लेट पहुंचा अभ्यर्थी. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इस पर अभ्यर्थी बाहर रो पड़ा. अभ्यर्थी ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसे प्रवेश नहीं मिला.

Last Updated : Feb 25, 2023, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.