ETV Bharat / state

पालनहार योजना में लापरवाही पर 20 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, एक को निलंबित - पालनहार योजना की प्रगति की समीक्षा

राजस्थान में पालनहार योजना में लापरवाही पर (Negligence in Palanhar Scheme) 20 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि ऐसे मामले में एक को निलंबित करने के निर्देश जारी किया गया है.

Action Against Social Security Officers
सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:50 PM IST

जयपुर. शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ. समित शर्मा शर्मा ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक ली. समीक्षा में विभाग की प्रमुख योजनाओं उत्तर मैट्रिक छात्रवृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रावास, अनुप्रति कोचिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं पालनहार योजना की प्रगति की समीक्षा की गई.

समीक्षा में पाया गया कि पालनहार के वार्षिक भौतिक सत्यापन में (Palanhar Scheme in Rajasthan) प्रगति नहीं हुई है, जिसको बहुत ही गंभीरता से लेते हुए शासन सचिव ने 20 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. शासन सचिव ने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन को समय पर मिले एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर हेमन्त पाटीदार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बांसवाड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए.

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व अन्य अधिकारियों को भी भ्रष्टाचार की शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित होने पर निलंबित किया गया था और भरतपुर के एक कार्मिक को तो सेवा से हटा दिया गया था. डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थी द्वारा कोचिंग करने पर जॉइनिंग के आधार पर 60% एवं कोचिंग पूर्ण करने पर शेष 40% का कोचिंग संस्थान को भुगतान किया जावे एवं प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अन्य शहर के आकर कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों को आवास भत्ते का भुगतान विद्यार्थी को किया जाना सुनिश्चित करें.

पढ़ें : अपने ही विभाग के अधिकारियों पर भडके मंत्री रमेश मीणा, कलेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने योजना के तहत कोचिंग संस्थानों व लाभार्थियों को किए जाने वाले भुगतान फीफो क्रम से ही किए जाने के निर्देश प्रदान किए. इस दौरान शासन सचिव ने अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से दिए गए हिस्से की राशि का पूर्ण उपयोग करने के निर्देश दिए, ताकि केंद्र सरकार से और हिस्सा राशि की मांग की जा सके. डॉ. शर्मा ने विभागीय आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस की डीबीटी से शेष रहे 10,059 प्रकरणों में इसी महीने डीबीटी कराने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से की जा रही कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए नियमित रूप से उपस्थिति नहीं भेजने, कार्यालय में देरी से आने व जल्दी जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

कार्यालय में आदतन विलंब से आने वाले अधिकारियों और कार्मिकों को चार्जशीट जारी (Action on Officers in Rajasthan) करने के निर्देश दिए. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पोस्ट ऑडिट की समीक्षा करते हुए कहा कि गलत तरीके से या अपात्र व्यक्तियों द्वारा यदि पेंशन स्वीकृत करा ली गई हो तो उनसे वसूली करते हुए संबंधित तथा ऐसे प्रकरणों में लिप्त ई-मित्र संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जयपुर. शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ. समित शर्मा शर्मा ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों और जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक ली. समीक्षा में विभाग की प्रमुख योजनाओं उत्तर मैट्रिक छात्रवृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रावास, अनुप्रति कोचिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं पालनहार योजना की प्रगति की समीक्षा की गई.

समीक्षा में पाया गया कि पालनहार के वार्षिक भौतिक सत्यापन में (Palanhar Scheme in Rajasthan) प्रगति नहीं हुई है, जिसको बहुत ही गंभीरता से लेते हुए शासन सचिव ने 20 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. शासन सचिव ने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन को समय पर मिले एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर हेमन्त पाटीदार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बांसवाड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए.

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व अन्य अधिकारियों को भी भ्रष्टाचार की शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित होने पर निलंबित किया गया था और भरतपुर के एक कार्मिक को तो सेवा से हटा दिया गया था. डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विद्यार्थी द्वारा कोचिंग करने पर जॉइनिंग के आधार पर 60% एवं कोचिंग पूर्ण करने पर शेष 40% का कोचिंग संस्थान को भुगतान किया जावे एवं प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अन्य शहर के आकर कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों को आवास भत्ते का भुगतान विद्यार्थी को किया जाना सुनिश्चित करें.

पढ़ें : अपने ही विभाग के अधिकारियों पर भडके मंत्री रमेश मीणा, कलेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश

उन्होंने योजना के तहत कोचिंग संस्थानों व लाभार्थियों को किए जाने वाले भुगतान फीफो क्रम से ही किए जाने के निर्देश प्रदान किए. इस दौरान शासन सचिव ने अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से दिए गए हिस्से की राशि का पूर्ण उपयोग करने के निर्देश दिए, ताकि केंद्र सरकार से और हिस्सा राशि की मांग की जा सके. डॉ. शर्मा ने विभागीय आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस की डीबीटी से शेष रहे 10,059 प्रकरणों में इसी महीने डीबीटी कराने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से की जा रही कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए नियमित रूप से उपस्थिति नहीं भेजने, कार्यालय में देरी से आने व जल्दी जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

कार्यालय में आदतन विलंब से आने वाले अधिकारियों और कार्मिकों को चार्जशीट जारी (Action on Officers in Rajasthan) करने के निर्देश दिए. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पोस्ट ऑडिट की समीक्षा करते हुए कहा कि गलत तरीके से या अपात्र व्यक्तियों द्वारा यदि पेंशन स्वीकृत करा ली गई हो तो उनसे वसूली करते हुए संबंधित तथा ऐसे प्रकरणों में लिप्त ई-मित्र संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.