कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली में शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किसान महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत को RLP नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना और अन्य नेताओं ने संबोधित किया. बेनीवाल ने बीजेपी और खासकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर रखा.
बेनीवाल ने केंद्र के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन्हें तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग की. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उन्होंने ऐलान किया कि अगर ये कानून वापस नहीं लिए गए तो वह NDA से अलग हो जाएंगे. उन्होंने गहलोत सरकार की ओर से पारित किए गए संशोधित कानूनों को भी ढकोसला बताया. उन्होंने गहलोत और वसुंधरा राजे के बीच गुप्त गठजोड़ होने का भी दावा किया. कोर्ट के आदेशों के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला अलॉट किए जाने पर तंज कसते हुए उन्होंने पुरानी फिल्म के गीत 'मेरे सामने वाली खिड़की में चांद का टुकड़ा रहता है' सुनाया तो लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.
पढ़ें- क्या आज हनुमान बेनीवाल BJP से तोड़ देंगे गठबंधन?...कोटपूतली में सभा के बाद करेंगे दिल्ली कूच
इससे पहले करीब 6 घंटे की देरी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कोटपूतली पहुंचे. उनके साथ करीब 40-50 गाड़ियों का काफिला भी था. बेनीवाल और उनके समर्थक यहां से शाहजहांपुर के रास्ते दिल्ली की तरफ बढ़ गए. हालांकि, शाहजहांपुर में हरियाणा पुलिस ने पहले से ही बॉर्डर सील किए हुए हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बेनीवाल और उनके समर्थकों को दिल्ली की तरफ जाने नहीं दिया जाए.