जयपुर. जयपुर के शहरी क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को 4 क्षेत्रों में विभाजित कर मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा. यह निर्देश डॉ. जोगाराम ने बैठक के दौरान दिए. उन्होंने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे डॉक्टरों को चार्जशीट देने के भी निर्देश दिए हैं.
डॉ.जोगाराम ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है, कि पहले निर्धारित इंडिकेटर्स के आधार पर जिले के सभी ब्लॉक सीएमएचओ की रैंकिंग की समीक्षा की जाएगी.
आगामी रैंकिंग में ब्लॉक सीएमएचओ की ओर से किए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण को भी इंडिकेटर के रूप में शामिल किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने जमवारामगढ़ और चौमू ब्लॉक में स्त्री रोग विशेषज्ञ की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत पर सीएमएचओ के प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा को निर्देश दिए हैं, कि जिले में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सेवा नियमों के तहत चार्जशीट दी जाए.
यह भी पढ़ें: हनीट्रैप मामला: बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा, कि सभी ब्लॉक सीएमएचओ आयुष्मान भारत योजना की लंबित ऑनलाइन रिर्पोटिंग भी 7 दिन में पूरी करें. ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कराने के निर्देश भी दिए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने कहा, कि मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए चलाए गए दक्षता कार्यक्रम के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हर माह की 5 तारीख तक निर्धारित प्रपत्र में सूचना जरूरी रूप से भिजवाएं.
'कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग पूरी सतर्कता से करें'
जिला कलेक्टर ने कहा, कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले में पूरी सतर्कता से स्क्रीनिंग की जा रही है.चीन क्षेत्र से आए करीब 51 यात्रियों में से 4 को निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं 47 व्यक्तियों की उनकी घर पर निगरानी जारी है. इन सभी व्यक्तियों के साथ ही उनके परिजनों की भी निगरानी की जा रही है. जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग पूरी सतर्कता से करने के निर्देश दिए.