जयपुर. राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार शाम बदमाश विष्णु पंडित को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है (Miscreant Vishnu Pandit arrested). पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, 9 कारतूस सहित चोरी की बाइक बरामद की है.
बाल सुधार गृह से भागा था- डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया भुसावर जिला भरतपुर हाल डेजर्ट कॉलोनी, शास्त्री नगर निवासी विष्णु पंडित (19) को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है. आरोपी विष्णु शर्मा उर्फ विष्णु पंडित मुहाना थाने से गिरफ्तारी वारंट पर बाल सुधार गृह भेजा गया था. जहां उसकी मुलाकात भरतपुर के नगला खटका निवासी दो अन्य बाल अपचारियों से हुई. तकरीबन 20 दिन पहले विष्णु पंडित बाल सुधार गृह से मौका देख कर भाग गया और एक गैंग बना ली (Jaipur Gang Of Thieves Arrested).
नशे का आदी गैंग- विष्णु पंडित की अक्षय मीणा गैंग से दुश्मनी चल रही है, जिससे बचने के लिए और गैंगवार के लिए विष्णु पंडित ने बाल अपचारी के मार्फत अवैध हथियार खरीदा. आरोपी विष्णु पंडित और गैंग के सदस्य नशा करने के आदी है. नशापूर्ति के लिए बदमाशों ने जयपुर शहर में मोबाइल, पर्स लूट व वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.
पढ़ें- Theft in Jaipur : चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 10 लाख के जेवर और नकदी किए पार
1 महीने में कई जगह की वारदात- आरोपी लूटे व चुराए गए सामान को बेहद कम कीमत पर जयपुर शहर से बाहर बेच देते और उससे जो भी राशि हासिल होती, उससे अपनी नशा पूर्ति करते. आरोपियों ने पिछले 1 सप्ताह में राजधानी के श्याम नगर और आदर्श नगर थाना इलाके से मोबाइल, पर्स लूटने व बाइक चुराने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.