ETV Bharat / state

कांग्रेस के नेता खाचरियावास को हराना चाहते हैं ? मंंत्री ने कहा- जो भी बोला, सोच समझ कर बोला होगा - Minister Khachariyawas Controversy

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एक बार फिर अपने ऑडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं. खाचरियावास ने इस ऑडियो में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उनकी खिलाफत करने की बात कही है.

Minister Khachariyawas on Rajasthan Congress
Minister Khachariyawas on Rajasthan Congress
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:00 PM IST

क्या कहा मंत्री खाचरियावास ने...

जयपुर. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने ऑडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं. खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उनकी खिलाफत करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जनता ने उनको समर्थन दिया तो वह चुनाव जीतकर राजनीति की सबसे बड़ी सीट पर बैठेंगे. वायरल ऑडियो पर प्रताप सिंह पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में किस संदर्भ में क्या बात कही है, वह उस जगह की परिस्थिति के अनुसार है. लेकिन जो भी कहा होगा, वह सोच समझकर कहा होगा.

जो कहा वो सोच समझ कर कहा : सचिवालय में अपने कक्ष में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने चेंबर में गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए. ऑडियो वायरल पर खाचरियावास ने कहा कि यह जो ऑडियो वायरल हुआ है, कहां और किस मीटिंग में किस कारण से कहा, यह उस वक्त की परिस्थिति होगी. लेकिन मैंने जो भी कहा वह सोच समझकर कहा होगा.

खाचरियावास ने कहा कि यह तो दुनिया जानती है कि मैं अगला चुनाव कांग्रेसी के पंजे पर ही लड़ूंगा. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं, कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया. उन्होंने कहा कि किस संदर्भ में बयान दिया यह अलग चीज है. यह मानकर चलिए कि जब लोगों के बीच में जाते हैं तो वहां के जो हालात हैं उन पर बात करते हैं. वैसे भी अभी तो चुनाव नजदीक है, जो वोटर साथ खड़ा है उसको सावधान करना चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि चुनाव लडूंगा तो विरोध करने वाले भी आएंगे, लेकिन जो वोट मांगेगा, वह कांग्रेस का है या नहीं यह देखना होगा.

पढ़ें : CM Face for 2023: खाचरियावास ने कहा- कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी, उन्हीं के नाम पर लड़ेंगे चुनाव

अगला चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में अगला चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा. राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में राजस्थान का अगला चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा कांग्रेस का नेता कोई है तो वो राहुल गांधी हैं. किसी भी राज्य में चुनाव हो, वहां पर भी राहुल गांधी ही कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा होंगे. मंत्री ने कहा कि राजस्थान में अभी मुख्यमंत्री हैं. एक साल बाद चुनाव होंगे, तब तय होगा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन कांग्रेस हमेशा सामूहिक चुनाव लड़ती है और इस बार भी चुनाव सामूहिक होंग. चुनाव के बाद ही सीएम का चेहरा तय होगा.

खाचरियावास का ऑडियो हुआ वायरल : बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता और बीजेपी दोनों ही मिलकर उनको हराने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए कार्यकर्ता सतर्क रहें और उनको ही वोट करें. खाचरियावास ने यहां तक कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग हैं, जिन्हें लगता है कि वो चुनाव नहीं जीतें. लेकिन मेरे जो कार्यकर्ता हैं वही मुझे जिताएंगे और मैं जीतूंगा तो पार्टी के शीर्ष स्थान पर भी बैठूंगा.

क्या कहा मंत्री खाचरियावास ने...

जयपुर. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने ऑडियो को लेकर विवादों में आ गए हैं. खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उनकी खिलाफत करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जनता ने उनको समर्थन दिया तो वह चुनाव जीतकर राजनीति की सबसे बड़ी सीट पर बैठेंगे. वायरल ऑडियो पर प्रताप सिंह पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में किस संदर्भ में क्या बात कही है, वह उस जगह की परिस्थिति के अनुसार है. लेकिन जो भी कहा होगा, वह सोच समझकर कहा होगा.

जो कहा वो सोच समझ कर कहा : सचिवालय में अपने कक्ष में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने चेंबर में गुरुवार को मीडिया से रूबरू हुए. ऑडियो वायरल पर खाचरियावास ने कहा कि यह जो ऑडियो वायरल हुआ है, कहां और किस मीटिंग में किस कारण से कहा, यह उस वक्त की परिस्थिति होगी. लेकिन मैंने जो भी कहा वह सोच समझकर कहा होगा.

खाचरियावास ने कहा कि यह तो दुनिया जानती है कि मैं अगला चुनाव कांग्रेसी के पंजे पर ही लड़ूंगा. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं, कांग्रेस ने मुझे बहुत कुछ दिया. उन्होंने कहा कि किस संदर्भ में बयान दिया यह अलग चीज है. यह मानकर चलिए कि जब लोगों के बीच में जाते हैं तो वहां के जो हालात हैं उन पर बात करते हैं. वैसे भी अभी तो चुनाव नजदीक है, जो वोटर साथ खड़ा है उसको सावधान करना चाहिए. खाचरियावास ने कहा कि चुनाव लडूंगा तो विरोध करने वाले भी आएंगे, लेकिन जो वोट मांगेगा, वह कांग्रेस का है या नहीं यह देखना होगा.

पढ़ें : CM Face for 2023: खाचरियावास ने कहा- कांग्रेस का एकमात्र चेहरा राहुल गांधी, उन्हीं के नाम पर लड़ेंगे चुनाव

अगला चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में अगला चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा. राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में राजस्थान का अगला चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा कांग्रेस का नेता कोई है तो वो राहुल गांधी हैं. किसी भी राज्य में चुनाव हो, वहां पर भी राहुल गांधी ही कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा होंगे. मंत्री ने कहा कि राजस्थान में अभी मुख्यमंत्री हैं. एक साल बाद चुनाव होंगे, तब तय होगा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन कांग्रेस हमेशा सामूहिक चुनाव लड़ती है और इस बार भी चुनाव सामूहिक होंग. चुनाव के बाद ही सीएम का चेहरा तय होगा.

खाचरियावास का ऑडियो हुआ वायरल : बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता और बीजेपी दोनों ही मिलकर उनको हराने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए कार्यकर्ता सतर्क रहें और उनको ही वोट करें. खाचरियावास ने यहां तक कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग हैं, जिन्हें लगता है कि वो चुनाव नहीं जीतें. लेकिन मेरे जो कार्यकर्ता हैं वही मुझे जिताएंगे और मैं जीतूंगा तो पार्टी के शीर्ष स्थान पर भी बैठूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.