बस्सी (जयपुर). जिले के आगरा रोड पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Accident in Bassi) हो गया. एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दोनों युवक एक परिवार के बताए जा रहे हैं. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर वाहनों की कतार लग गई.
सूचना पर जटवाड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को बस्सी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी ले गई. इसके बाद सड़क पर लगा जाम खुल सका. हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल हो गया है.
पढ़ें. Behror Road Accident : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर..एक की मौत, 1 घायल
दोनों मृतकों की शिनाख्त रामकिशोर और पुरण बैरवा निवासी खेड़लावास के रूप में हुई है. बांसखोह रेलवे स्टेशन के पास काली फाटक के पास आगरा रोड पर मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के दो युवकों को मिनी ट्रक ने कुचल दिया. मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया. सूचना पर जटवाड़ा चौकी पुलिस पहुंची मौके परपुलिस ने दोनों शवों को राजमार्ग से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया.