जयपुर. जयपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जयपुर में बीते सोमवार को 961 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर है और पिछले कई दिनों से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का सिलसिला जारी है. सोमवार तक 155 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. रविवार को यह संख्या 114 थी. इस तरह जयपुर शहर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें - राजस्थान: कोरोना मैनेजमेंट को लेकर बैठक, निजी अस्पतालों में इलाज को लेकर चर्चा
इन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी और वहां बल्ली लगाने का काम नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर शहर में 23 इंसिडेंट कमांडर लगाए हुए हैं और उनके साथ पुलिस और मेडिकल की टीमें भी लगी हुई हैं. यह इंसिडेंट कमांडर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए भी काम कर रहे हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में 30 अप्रैल तक मेलों का आयोजन
वहीं जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और जयपुर के सभी उपखंड अधिकारियों को एक आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 कि बढ़ते मामलों को देखते हुए और संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ के जमाव को रोकना बहुत जरुरी है. और आगामी दिनों में मेले त्योहार आदि आयोजित होने वाले हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में (आयुक्तालय के अतिरिक्त) भरने वाले मेलों का आयोजन नहीं किया जाए. इस संबंध में नेहरा ने सभी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और उपखंड अधिकारियों को आदेश जारी कर सभी मेला आयोजकों से समन्वय स्थापित कर 30 अप्रैल तक मेलों का आयोजन नहीं करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए.