ETV Bharat / state

Mehngai Rahat Camp : 5 दिन में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 1 करोड़ पार, सीएम बोले- सरकार आपके साथ - Rajasthan Hindi News

प्रदेश में 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा (Mehngai Rahat camp Registration ) एक करोड़ के पार हो गया है. शुक्रवार 28 अप्रैल तक कैंप में 1 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

Mehngai Rahat camp
महंगाई राहत कैंप
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:18 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 अप्रैल से शुरू हुए राहत कैंप में पांच दिन में 1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही आमजन को राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलेगा. कैंपों में बढ़ते उत्साह को देखते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है. चुनावी साल में इन कैंपों के जरिए गहलोत सरकार घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.

पांच दिन में एक करोड़ पार : प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत कैंप में 28 अप्रैल शाम तक कुल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 1 करोड़ 6 लाख 64 हजार 53 को पार कर गया है. इसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 लाख 44 हजार 822, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 1 लाख 23 हजार 665, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 15.43 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 16.60 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6.3 लाख से ज्यादा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1.85 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 लाख 88 हजार 338, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 19 लाख 81 हजार 575, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 लाख 50 हजार 492 और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 19.81 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

पढ़ें. खराब मौसम के बीच महंगाई राहत कैंप पहुंचे गहलोत, लाभार्थियों से किया संवाद

चुनावी साल में घर-घर तक पहुंच : प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप के जरिए आमजन के घर-घर तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं. यही वजह की महंगाई राहत केंप में हर एक लाभार्थी को लाभ मिले इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं ऐसा पहली बार है कि जब सरकार की ओर से लगाए गए किसी भी शिविर में संगठन ने भी सीधा दखल दिया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कांग्रेस संगठन के नेता और पदाधिकारी भी महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

महंगाई के इस दौर में सरकार आपके साथ : सीएम गहलोत लगातार कहते आ रहे हैं कि महंगाई के इस दौर में सरकार आम जनता के साथ राहत देने के लिए खड़ी है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिल रही है. प्रदेश में प्रतिमाह परिवारों को अन्नपूर्णा किट देने का प्रावधान किया गया है, जिसमें दाल, शक्कर, तेल, नमक और मसाले परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इतना ही नहीं 3.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही 100 यूनिट फ्री बिजली से प्रदेश में 1.04 करोड़ लोगों का बिजली बिल '0' आएगा. किसानों के लिए 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली से 15 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा.

जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 अप्रैल से शुरू हुए राहत कैंप में पांच दिन में 1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही आमजन को राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलेगा. कैंपों में बढ़ते उत्साह को देखते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है. चुनावी साल में इन कैंपों के जरिए गहलोत सरकार घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.

पांच दिन में एक करोड़ पार : प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत कैंप में 28 अप्रैल शाम तक कुल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 1 करोड़ 6 लाख 64 हजार 53 को पार कर गया है. इसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 लाख 44 हजार 822, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 1 लाख 23 हजार 665, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 15.43 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 16.60 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6.3 लाख से ज्यादा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1.85 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 लाख 88 हजार 338, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 19 लाख 81 हजार 575, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 लाख 50 हजार 492 और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 19.81 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

पढ़ें. खराब मौसम के बीच महंगाई राहत कैंप पहुंचे गहलोत, लाभार्थियों से किया संवाद

चुनावी साल में घर-घर तक पहुंच : प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप के जरिए आमजन के घर-घर तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं. यही वजह की महंगाई राहत केंप में हर एक लाभार्थी को लाभ मिले इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुटे हुए हैं. इतना ही नहीं ऐसा पहली बार है कि जब सरकार की ओर से लगाए गए किसी भी शिविर में संगठन ने भी सीधा दखल दिया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कांग्रेस संगठन के नेता और पदाधिकारी भी महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

महंगाई के इस दौर में सरकार आपके साथ : सीएम गहलोत लगातार कहते आ रहे हैं कि महंगाई के इस दौर में सरकार आम जनता के साथ राहत देने के लिए खड़ी है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिल रही है. प्रदेश में प्रतिमाह परिवारों को अन्नपूर्णा किट देने का प्रावधान किया गया है, जिसमें दाल, शक्कर, तेल, नमक और मसाले परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इतना ही नहीं 3.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही 100 यूनिट फ्री बिजली से प्रदेश में 1.04 करोड़ लोगों का बिजली बिल '0' आएगा. किसानों के लिए 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली से 15 लाख किसानों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.