ETV Bharat / state

हिंगोनिया गौशाला में अव्यवस्था देखकर मेयर का चढ़ा पारा, अधिकारियों की लगाई क्लास

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद सोमवार को शहर के हालातों का जायजा लेने निकले जयपुर मेयर ने पहले ही दिन अधिकारियों को अव्यवस्थाओं को लेकर लताड़ा. मेयर को हिंगोनिया गौशाला में ऐसी हकीकत देखने को मिली जिससे खुद मेयर भी विचलित हो गए.

हिंगोनिया गौशाला की अव्यवस्था को देखकर भड़के मेयर लाठा
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:36 PM IST

जयपुर. सोमवार को करीब 3 महीने के इंतजार के बाद में विष्णु लाटा शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान वो हिंगोनिया गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया. गौशाला के निरीक्षण के दौरान गायों के लिए बाड़े में ऐसी भीषण गर्मी में भी छाया की व्यवस्था नहीं होने से मेयर ने नाराजगी जताई. ऐसे में मेयर ने अगले 2 दिन में सभी गायों के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

हिंगोनिया गौशाला की अव्यवस्था को देखकर भड़के मेयर लाठा

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मेयर विष्णु लाटा करीब 3 महीने से शहर में सफाई व्यवस्था और हिंगोनिया गौशाला का जायजा नहीं ले पा रहे थे. सौमवार मेयर ने शहर में राउंड लेने की शुरुआत की और पहले ही दिन मेयर को हिंगोनिया गौशाला में ऐसी हकीकत देखने को मिली जिससे खुद मेयर भी विचलित हो गए. चौंकाने वाली बात ये है कि मेयर का हिंगोनिया गौशाला का जायजा लेने का कार्यक्रम अचानक नहीं बना, मेयर के आने की सूचना सभी अधिकारियों के पास भी थी और गौशाला का संचालन कर रहे अक्षय पात्र फाउंडेशन के पास भी. इसके बाद भी अक्षय पात्र और संबंधित अधिकारी गायों की दुर्दशा को नहीं छिपा पाए.

बता दें, मेयर को सबसे पहले सड़ा हुआ कचरा दिखा, इस कचरे को देख मेयर का पारा चढ़ गया और उन्होंने निगम के अधिकारियों की क्लास लेते हुए अक्षय पात्र को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. मेयर जब और आगे बढ़े तो उनको सैकड़ों गाय खुली धूप में खड़ी हुई मिलीं. गायों के लिए बाड़े में ऐसी भीषण गर्मी में भी छाया की व्यवस्था नहीं होने से मेयर ने नाराजगी जताई. मेयर ने अगले 2 दिन में सभी गायों के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सबसे दुखद हकीकत भी मेयर के सामने आई. जहां, एक गाय और बछड़े ने उनके सामने दम तोड़ दिया. बीमार होने के बाद भी गायों को गौशाला में ही बने अस्पताल में शिफ्ट नहीं करने पर मेयर ने अक्षय पात्र के संचालकों को फटकार लगाई और एक कंपाउंडर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए, साथ ही अक्षय पात्र के अलावा दूसरे सामाजिक संस्थान को भी यहां कुछ बाड़ों की व्यवस्था देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

जयपुर. सोमवार को करीब 3 महीने के इंतजार के बाद में विष्णु लाटा शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान वो हिंगोनिया गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया. गौशाला के निरीक्षण के दौरान गायों के लिए बाड़े में ऐसी भीषण गर्मी में भी छाया की व्यवस्था नहीं होने से मेयर ने नाराजगी जताई. ऐसे में मेयर ने अगले 2 दिन में सभी गायों के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

हिंगोनिया गौशाला की अव्यवस्था को देखकर भड़के मेयर लाठा

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मेयर विष्णु लाटा करीब 3 महीने से शहर में सफाई व्यवस्था और हिंगोनिया गौशाला का जायजा नहीं ले पा रहे थे. सौमवार मेयर ने शहर में राउंड लेने की शुरुआत की और पहले ही दिन मेयर को हिंगोनिया गौशाला में ऐसी हकीकत देखने को मिली जिससे खुद मेयर भी विचलित हो गए. चौंकाने वाली बात ये है कि मेयर का हिंगोनिया गौशाला का जायजा लेने का कार्यक्रम अचानक नहीं बना, मेयर के आने की सूचना सभी अधिकारियों के पास भी थी और गौशाला का संचालन कर रहे अक्षय पात्र फाउंडेशन के पास भी. इसके बाद भी अक्षय पात्र और संबंधित अधिकारी गायों की दुर्दशा को नहीं छिपा पाए.

बता दें, मेयर को सबसे पहले सड़ा हुआ कचरा दिखा, इस कचरे को देख मेयर का पारा चढ़ गया और उन्होंने निगम के अधिकारियों की क्लास लेते हुए अक्षय पात्र को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. मेयर जब और आगे बढ़े तो उनको सैकड़ों गाय खुली धूप में खड़ी हुई मिलीं. गायों के लिए बाड़े में ऐसी भीषण गर्मी में भी छाया की व्यवस्था नहीं होने से मेयर ने नाराजगी जताई. मेयर ने अगले 2 दिन में सभी गायों के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सबसे दुखद हकीकत भी मेयर के सामने आई. जहां, एक गाय और बछड़े ने उनके सामने दम तोड़ दिया. बीमार होने के बाद भी गायों को गौशाला में ही बने अस्पताल में शिफ्ट नहीं करने पर मेयर ने अक्षय पात्र के संचालकों को फटकार लगाई और एक कंपाउंडर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए, साथ ही अक्षय पात्र के अलावा दूसरे सामाजिक संस्थान को भी यहां कुछ बाड़ों की व्यवस्था देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.

Intro:जयपुर - करीब 3 महीने के इंतजार के बाद में विष्णु लाटा आज शहर के दौरे पर निकले, और पहले ही दिन उनका सच से सामना हो गया। हिंगोनिया गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे मेयर विष्णु लाटा को सड़ा हुआ कचरा, छाया रहित बाड़े और गौशाला में दम तोड़ती हुई गाय देखने को मिली। पेश है रिपोर्ट।


Body:लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण मेयर विष्णु लाटा करीब 3 महीने से शहर में सफाई व्यवस्था और हिंगोनिया गौशाला का जायजा नहीं ले पा रहे थे। आज से मेयर ने शहर में राउंड लेने की शुरुआत की। और पहले ही दिन मेयर को हिंगोनिया गौशाला में ऐसी हकीकत देखने को मिली जिससे खुद मेयर भी विचलित हो गए। चौंकाने वाली बात ये है कि मेयर का हिंगोनिया गौशाला का जायजा लेने का कार्यक्रम अचानक नहीं बना। मेयर के आने की सूचना सभी अधिकारियों के पास भी थी, और गौशाला का संचालन कर रहे अक्षय पात्र फाउंडेशन के पास भी। इसके बाद भी अक्षय पात्र और संबंधित अधिकारी गायों की दुर्दशा को नहीं छिपा पाए। मेयर को सबसे पहले दिखा सड़ा हुआ कचरा। इस कचरे को देख मेयर का पारा चढ़ गया। और उन्होंने निगम के अधिकारियों की क्लास लेते हुए अक्षय पात्र को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मेयर जब और आगे बढ़े तो उनको सैकड़ों गाय खुली धूप में खड़ी हुई मिली। गायों के लिए बाड़े में ऐसी भीषण गर्मी में भी छाया की व्यवस्था नहीं होने से मेयर ने नाराजगी जताई। मेयर ने अगले 2 दिन में सभी गायों के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बाईट - विष्णु लाटा, मेयर

सबसे दुखद हकीकत भी मेयर के सामने आई। जहाँ एक गाय और बछड़े ने उनके सामने दम तोड़ दिया। बीमार होने के बाद भी गायों को गौशाला में ही बने अस्पताल में शिफ्ट नहीं करने पर मेयर ने अक्षय पात्र के संचालकों को फटकार लगाई। और एक कंपाउंडर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही अक्षय पात्र के अलावा दूसरे सामाजिक संस्थान को भी यहां कुछ बाड़ों की व्यवस्था देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
बाईट - विष्णु लाटा, मेयर


Conclusion:हिंगोनिया गौशाला हमेशा से ही नगर निगम के लिए सिर दर्द रही है। अक्षय पात्र संचालन कर रहा है तब भी, और इससे पहले भी। पेमेंट समय पर करने पर भी, और नहीं करने पर भी। इससे पहले भी मेयर और अधिकारियों के कई दौरे गौशाला में हुए लेकिन हिंगोनिया गौशाला पहले भी, और आज भी गायों की कब्रगाह बनी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.