जयपुर. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने विष्णु लाटा को छल कपट से बने हुए मेयर बताते हुए उनके कार्यकाल में शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया तो इस पर पलटवार करते हुए विष्णु लाटा ने कालीचरण सराफ को ही छल कपट करने में अनुभवी और मास्टर बता दिया.
पूर्व मंत्री और मालवीयनगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के विष्णु लाटा पर दिए गए बयान के बाद शहर की राजनीति गरमा सी गई है. लाटा को छल कपट से बने मेयर बताते हुए सराफ ने शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी बीवीजी का पेमेंट नहीं होने का भी आरोप मेयर पर लगाया.
सराफ के इस बयान पर पलटवार करते हुए मेयर विष्णु लाटा ने उन्हीं को ही छल कपट करने में अनुभवी और मास्टर बता दिया. लाटा ने सराफ की तुलना रावण से करते हुए कहा कि रावण ने भी छल कपट कर सीता का हरण किया इसी तरह से विधानसभा चुनाव में कालीचरण सराफ ने राजधानी की 9 विधानसभा सीटों को हरवाने की धमकी देकर टिकट हासिल किया था.
साथ ही सराफ को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए लाटा ने कहा कि जब वो स्वास्थ्य मंत्री थे तब साधनों के अभाव में एक विधायक तक की मौत हो गई थी,,, जो उनकी नाकामी को जग जाहिर करता है. इस दौरान लाटा ने छल कपट का अनुभव सराफ को ज्यादा होने की बात दोहरायी.
आपको बता दें कि मेयर उपचुनाव के बाद से लगातार बीजेपी नेता विष्णु लाटा पर कटाक्ष करते आए हैं. जिसके बाद कांग्रेस के हुए मेयर विष्णु लाटा ने विधायक कालीचरण सराफ के बयान पर पलटवार किया है.