जयपुर. राजधानी जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में काले हनुमान जी मंदिर के पास प्रॉपर्टी विवाद से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले व्यक्ति ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. वीडियो में एक राजनेता का भी नाम लिया गया है. घटना को लेकर गुस्साए परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. सुभाष चौक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से समझाइश की और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
मृतक के परिजनों के अनुसार राजधानी जयपुर के चांदी की टकसाल इलाके में स्थित काले हनुमान मंदिर के सामने सोमवार सुबह रामप्रसाद ने सुसाइड कर लिया. जमीनी विवाद को लेकर सुसाइड करने की बात सामने आ रही है. सूचना मिलने पर सुभाष चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिजनों ने शव को कमरे से बाहर निकालने से इनकार कर दिया. सुभाष चौक थाना पुलिस ने परिजनों को समझाइश कर एफएसएल टीम को कमरे के अंदर भेजा. एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
पढ़ें. फिमेल नर्स ने की आत्महत्या, परिजनों ने मेल नर्स पर लगाया हत्या का आरोप
मरने से पहले बनाया था वीडियो : रामप्रसाद ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने बताया है कि काले हनुमान मंदिर के पास उनका प्लॉट है. यहां पर कुछ लोग निर्माण कार्य करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. व्यक्ति ने वीडियो में एक बड़े राजनेता पर भी आरोप लगाया है. व्यक्ति ने वीडियो में कहा है कि नगर निगम और अन्य लोग परेशान कर रहे हैं. उसका आरोप है कि परेशानी को लेकर उसने मंत्री से भी फरियाद की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके कारण सुसाइड करने का फैसला किया.
मृतक के परिजनों ने लगाए आरोप : मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों ने राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मकान निर्माण को लेकर रोजाना उन्हें परेशान किया जा रहा है. मकान के बाहर गार्ड तैनात कर दिए गए. मृतक के बेटे ने भी आरोप लगाया कि मंत्री से फरियाद लगाई, लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर पिता ने आत्महत्या कर ली.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस : सुभाष चौक थाना अधिकारी रामफूल मीणा के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. सुसाइड करने की वजह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जांच पड़ताल करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.