ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: सरगना समेत दो आरोपी पहले ही आ चुके गिरफ्त में, शादी के नाम पर वसूले थे तीन लाख - looteri dulhan detained from Delhi

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने शादी के नाम पर लाखों रुपए वसूलने और बाद में लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा (Looteri dulhan arrested by Jaipur Police) है. पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब लुटेरी दुल्हन को भी दिल्ली से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Looteri dulhan arrested by Jaipur Police
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: सरगना समेत दो आरोपी पहले ही आ चुके गिरफ्त में, शादी के नाम पर वसूले थे तीन लाख
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:36 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. शादी कर लूट करने वाली इस दुल्हन का नाम मनीषा चौरसिया उर्फ एकता है. दिल्ली की रहने वाली आरोपी महिला शादी के कुछ दिन बाद 2 लाख रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई (Looteri dulhan arrested by Jaipur Police) थी. इस मामले में पुलिस मुख्य सरगना समेत दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने शादी के नाम पर पीड़ित से 3 लाख रुपए वसूले थे. आरोपी शादी नहीं होने वाले लोगों को शादी करवाने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाते थे.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 19 जुलाई, 2022 को मुहाना थाने में पीड़ित रामफूल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गोविंद दुलारे सिंह जादौन और राहुल गुप्ता ने मनीषा नाम की लड़की को राहुल गुप्ता की बहन बताकर शादी करवाई थी. शादी के एवज में 3 लाख रुपए नगद लिए थे. दुल्हन मनीषा शादी के 1 सप्ताह तक रामफूल की पत्नी बन कर रही. कुछ समय बाद रात्रि के समय घर से जेवरात और 2 लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: एक दुल्हनिया 2 दूल्हों पर भारी, शादी के 22 दिन बाद लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार

आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने लुटेरी दुल्हन मामले का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना दुलारे सिंह जादौन और गोविंद को पहले गिरफ्तार कर लिया था. लुटेरी दुल्हन की तलाश में पुलिस की टीमों ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन वह फरार चल रही थी. शनिवार को लुटेरी दुल्हन मनीषा चौरसिया उर्फ एकता को दिल्ली से दस्तयाब करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

पढ़ें: पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लुटेरी दुल्हन को राहुल गुप्ता की बहन बताकर शादी करवाई थी. दुल्हन के परिवार में कोई अन्य रिश्तेदार नहीं होना बताया था. दुल्हन घर से गायब हो गई, तो पीड़ित ने अपनी राशि वापस मांगी. आरोपियों ने झूठे दहेज और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दे दी. पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी गोविंद से भी सरगना दुलारे सिंह ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए थे. आरोपी गोविंद ने अपने रुपए वसूलने के लिए आरोपियों से मिलकर अन्य पीड़ित को फंसाने में सहयोग किया था.

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. शादी कर लूट करने वाली इस दुल्हन का नाम मनीषा चौरसिया उर्फ एकता है. दिल्ली की रहने वाली आरोपी महिला शादी के कुछ दिन बाद 2 लाख रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई (Looteri dulhan arrested by Jaipur Police) थी. इस मामले में पुलिस मुख्य सरगना समेत दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने शादी के नाम पर पीड़ित से 3 लाख रुपए वसूले थे. आरोपी शादी नहीं होने वाले लोगों को शादी करवाने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाते थे.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 19 जुलाई, 2022 को मुहाना थाने में पीड़ित रामफूल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गोविंद दुलारे सिंह जादौन और राहुल गुप्ता ने मनीषा नाम की लड़की को राहुल गुप्ता की बहन बताकर शादी करवाई थी. शादी के एवज में 3 लाख रुपए नगद लिए थे. दुल्हन मनीषा शादी के 1 सप्ताह तक रामफूल की पत्नी बन कर रही. कुछ समय बाद रात्रि के समय घर से जेवरात और 2 लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: एक दुल्हनिया 2 दूल्हों पर भारी, शादी के 22 दिन बाद लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार

आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने लुटेरी दुल्हन मामले का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना दुलारे सिंह जादौन और गोविंद को पहले गिरफ्तार कर लिया था. लुटेरी दुल्हन की तलाश में पुलिस की टीमों ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन वह फरार चल रही थी. शनिवार को लुटेरी दुल्हन मनीषा चौरसिया उर्फ एकता को दिल्ली से दस्तयाब करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

पढ़ें: पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लुटेरी दुल्हन को राहुल गुप्ता की बहन बताकर शादी करवाई थी. दुल्हन के परिवार में कोई अन्य रिश्तेदार नहीं होना बताया था. दुल्हन घर से गायब हो गई, तो पीड़ित ने अपनी राशि वापस मांगी. आरोपियों ने झूठे दहेज और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दे दी. पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी गोविंद से भी सरगना दुलारे सिंह ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए थे. आरोपी गोविंद ने अपने रुपए वसूलने के लिए आरोपियों से मिलकर अन्य पीड़ित को फंसाने में सहयोग किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.