ETV Bharat / state

जिस बात के लिए मुझे नोटिस, वही काम पार्टी कर रहीः ज्योति खंडेलवाल - rajasthan

लोकसभा चुनाव में हार के कारण ढूंढ़ने में जुटे कांग्रेस के पदाधिकारियों पर ही, जयपुर शहर से प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल ने जानबूझकर उन्हें सपोर्ट नहीं करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी ना करने की नसीहत दी थी, तो वहीं अब कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी नेताओं पर ही सवाल खड़े किए.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर. शहर लोकसभा सीट में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने खुलकर अपनी पार्टी के नेताओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्हें मीडिया में दिए जा रहे बयानों को लेकर राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस पर ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिस बात के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है, वही काम पार्टी की ओर से किया जा रहा है.

ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी नेताओं पर ही सवाल खड़े किए.

लोकसभा चुनाव में हार के कारण ढूंढ़ने में जुटे कांग्रेस के पदाधिकारियों पर ही, जयपुर शहर से प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल ने जानबूझकर उन्हें सपोर्ट नहीं करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी ना करने की नसीहत दी थी, तो वहीं अब कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें ज्योति खंडेलवाल पर मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी कर पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए, इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया है.

विवेक बंसल ने इस पर 7 दिन का समय देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है. जिस पर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि ये नोटिस अब तक उन्हें नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने पार्टी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिस बात के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है वही काम पार्टी के जरिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा की नोटिस देना पार्टी का इंटरनल मामला है, वह मीडिया तक कैसे पहुंचा ये भी बड़ा सवाल है. नोटिस गोपनीय दस्तावेज है जो पार्टी से सीधे उन्हें मिलना चाहिए था, उसकी जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिल रही है. ऐसे में अब उन्हें ये तय करना है कि क्या इस नोटिस का जवाब भी मीडिया के जरिए ही देना या किसी और माध्यम से.

बता दें, ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा और उनके पति सोमेंद्र शर्मा पर एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया था, कि उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा को जिताने में मदद की है. इस संबंध में खंडेलवाल ने बूथ मैनेजमेंट में गंभीर लापरवाही और उच्चस्तरीय जांच के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पत्र लिखा था और इस मसले को मीडिया के समक्ष भी उठाया था. जिस पर फिलहाल उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

जयपुर. शहर लोकसभा सीट में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने खुलकर अपनी पार्टी के नेताओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्हें मीडिया में दिए जा रहे बयानों को लेकर राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस पर ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिस बात के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है, वही काम पार्टी की ओर से किया जा रहा है.

ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी नेताओं पर ही सवाल खड़े किए.

लोकसभा चुनाव में हार के कारण ढूंढ़ने में जुटे कांग्रेस के पदाधिकारियों पर ही, जयपुर शहर से प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल ने जानबूझकर उन्हें सपोर्ट नहीं करने के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी ना करने की नसीहत दी थी, तो वहीं अब कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें ज्योति खंडेलवाल पर मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी कर पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए, इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया है.

विवेक बंसल ने इस पर 7 दिन का समय देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है और ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है. जिस पर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि ये नोटिस अब तक उन्हें नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने पार्टी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिस बात के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है वही काम पार्टी के जरिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा की नोटिस देना पार्टी का इंटरनल मामला है, वह मीडिया तक कैसे पहुंचा ये भी बड़ा सवाल है. नोटिस गोपनीय दस्तावेज है जो पार्टी से सीधे उन्हें मिलना चाहिए था, उसकी जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिल रही है. ऐसे में अब उन्हें ये तय करना है कि क्या इस नोटिस का जवाब भी मीडिया के जरिए ही देना या किसी और माध्यम से.

बता दें, ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा और उनके पति सोमेंद्र शर्मा पर एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया था, कि उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा को जिताने में मदद की है. इस संबंध में खंडेलवाल ने बूथ मैनेजमेंट में गंभीर लापरवाही और उच्चस्तरीय जांच के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पत्र लिखा था और इस मसले को मीडिया के समक्ष भी उठाया था. जिस पर फिलहाल उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Intro:जयपुर शहर लोकसभा सीट में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने खुलकर अपनी पार्टी के नेताओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्हें मीडिया में दिए जा रहे बयानों को लेकर राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पर ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिस बात के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है, वही काम पार्टी की ओर से किया जा रहा है।


Body:लोकसभा चुनाव में हार के कारण ढूंढने में जुटे कांग्रेस के पदाधिकारियों पर ही, जयपुर शहर से प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल ने जानबूझकर उन्हें सपोर्ट नहीं करने के आरोप लगाया है। जिसके बाद पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी ना करने की नसीहत दी थी। वहीं अब कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें ज्योति खंडेलवाल पर मीडिया और सोशल मीडिया में बयानबाजी कर पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की बात कहते हुए, इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में बताया है। विवेक बंसल ने इस पर 7 दिन का समय देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। और ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। जिस पर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि ये नोटिस अब तक उन्हें नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने पार्टी पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि, जिस बात के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है वही काम पार्टी के जरिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा की नोटिस देना पार्टी का इंटरनल मामला है, वह मीडिया तक कैसे पहुंचा ये भी बड़ा सवाल है। नोटिस गोपनीय दस्तावेज है जो पार्टी से सीधे उन्हें मिलना चाहिए था, उसकी जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिल रही है। ऐसे में अब उन्हें ये तय करना है कि क्या इस नोटिस का जवाब भी मीडिया के जरिए ही देना है।


Conclusion:आपको बता दें कि ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा और उनके पति सोमेंद्र शर्मा पर एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया था, कि उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा को जिताने में मदद की है। इस संबंध में खंडेलवाल ने बूथ मैनेजमेंट में गंभीर लापरवाही और उच्चस्तरीय जांच के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पत्र लिखा था। और इस मसले को मीडिया के समक्ष भी उठाया था। जिस पर फिलहाल उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.