ETV Bharat / state

जस्टिस श्रीचंद्रशेखर राजस्थान हाईकोर्ट में होंगे जज, कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश - कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश श्रीचंद्रशेखर का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है.

Justice Chandrashekhar,  judge High Court
जस्टिस चंद्रशेखर राजस्थान हाईकोर्ट में होंगे जज.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:35 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश श्रीचन्द्रशेखर का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी है. सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने यह निर्णय जस्टिस श्रीचंद्रशेखर के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिए.

जस्टिस चन्द्रशेखर ने कॉलेजियम से अपना तबादला झारखंड हाईकोर्ट से अन्यत्र करने का अनुरोध किया था. जस्टिस श्रीचंद्रशेखर फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं. उन्हें गत 29 दिसंबर को ही एक्टिंग सीजे पद का कार्यभार दिया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में उनकी स्थिति सीजे के बाद दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश के तौर पर होगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट के दो अन्य न्यायाधीश अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे और जस्टिस विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त करने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेज रखी है.

पढ़ेंः दो न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश और एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा

जीवन परिचयः जस्टिस श्रीचंद्रशेखर का जन्म 25 मई 1965 को हुआ था. दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री लेने के बाद इन्होंने वकालत शुरु की. अपनी 19 साल की वकालत में, इन्होंने करीब 3500 मुकदमों में पैरवी की. सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने इनकी ओर से पैरवी किए गए करीब 140 मुकदमों को रिर्पोटेबल मुकदमों की श्रेणी में रखा था. इन्हें 17 जनवरी 2013 को झारखंड हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त कर 27 जून 2014 को स्थाई न्यायाधीश बनाया गया था.

Last Updated : Dec 30, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.