जयपुर. जिला कलेक्टर ने सोमवार को सभी प्रमुख धार्मिक संस्थानों के धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. कलेक्टर ने इस मीटिंग में सभी धर्मगुरु से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, आने वाले उत्सवों, पर्वों और रमजान के महीने में घर में ही रहने की अपील करने को कहा. इसके साथ ही घर में भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरुकता फैलाने की बात कही.
![COVID-19 in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-dharmguru-korona-av-rj10002_20042020224728_2004f_03827_835.jpg)
जिला कलेक्टर का कहा कि धर्मगुरुओं के आह्वान से जनता जागरूक होती है. लोगों को इस कठोर समय में मानसिक रूप से मजबूत करने में उनकी भूमिका अहम है. वहीं डॉ. जोगाराम ने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि हर जरूरतमंद के पास आवश्यक वस्तुएं पहुंचाया जा रहा है. इसी के साथ जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहा है और आने वाली हर समस्या का समाधान किया जा रहा है.
ये पढ़ें- गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जो विरोध करेगा, उसको कोरोना पक्का होगा... VIDEO VIRAL
इसी के साथ पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम लगातार कार्य कर रहे हैं. लॉकडाउन में लोगों को अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित करने में धर्म गुरुओं की अहम भूमिका है. और अनुशासन बनाए रखना ही इस महामारी को रोकने का एकमात्र कारगर उपाय है. वहीं उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी. केवल स्थल का रख रखाव रखने की अनुमति होगी. इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा उपस्थित थे.