जयपुर. आमेर के चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर 100 से अधिक बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की गई इसके साथ ही स्वस्थ रहने और स्वच्छता का संदेश दिया. इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अच्छी-अच्छी कविताएं भी सुनाई जिनको सुनकर सभी खुश हुए. स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के तहत जैन श्वेतांबर महिला मंडल की ओर से जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष नेहा नागौरी ने बताया कि जैन तेरापंथ महिला मंडल की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की जा रही हैं. काफी दिनों से इन बच्चों के लिए कपड़ों की जरूरत सामने आ रही थी जिसको देखते हुए आज निशुल्क ड्रेस वितरित की गई हैं. करीब 100 बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की गई है. हर बच्चे को दो-दो ड्रेस बांटी गई है. जिससे बच्चों में काफी उत्साह नजर आया.
पढ़े- रेलवे महिला विंग ने मनाया धूमधाम से सावन का उत्सव
इसी के साथ उन्होंने बताया कि चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की गई है. इसके अलावा आगे भी महिला मंडल की और से गरीब बच्चों को ड्रेस बांटी जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला मंडल की ओर से कन्या सुरक्षा को लेकर भी कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर कन्या सुरक्षा सर्किल बनाई गई है. जिससे लोग कन्या सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सके.
पढ़े- सावन में रुद्राभिषेक का खास महत्व, अलवर सांसद बालक नाथ ने भी किया रुद्राभिषेक
नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को कन्या शिक्षा और कन्या सुरक्षा के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया है. कन्या शिक्षित होकर दो वंशो को शिक्षित करती है. कन्या अपने पीहर और ससुराल को रोशन करती है. इसलिए कन्याओं को पढ़ाना चाहिए. लोगों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाए गए थे. जहां पर लोगों ने निशुल्क मेडिकल सेवाओं का भी लाभ उठाया. इसके अलावा और भी कई सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की जाएगी.