जयपुर. प्रदेशभर में कुछ दिनों पहले छात्र संघ चुनाव हुए थे, जिनके नतीजे आ चुके है. इसी कड़ी में राजधानी के महारानी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के परिणाम समाने आए. इससे छात्र नेता असंतुष्ट नजर आए. उसके बाद महारानी कॉलेज में छात्र नेताओं जमकर बवाल किया. जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
वहीं छात्र संघ चुनाव परिणाम से नाखुश प्रत्याशी सोनाली और तबस्सुम ने शुक्रवार को मतगणना दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर हंगामा किया. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ेंः लाहोटी की अमर्यादित टिप्पणी मामला, बीजेपी नेताओं में शुरू हुई पोस्टर जंग
प्रदर्शनकारी छात्रों ने छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए, अपने चहेते प्रत्याशियों को विजेता घोषित करने का आरोप लगाया है. छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी रही सोनाली और तबस्सुम ने बताया कि इस चुनाव में जातिवाद की राजनीति हुई है. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने मत पेटियों को बदलने का काम किया है. वहीं मतगणना के बाद रिकाउंटिंग की मांग किए जाने पर भी छात्र नेताओं को शपथ ग्रहण करा दी गई. जिसे लेकर हारी हुई छात्र प्रत्याशियों में रोष व्याप्त है. यही कारण है कि छात्राओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए मतगणना दोबारा कराए जाने की मांग की.