ETV Bharat / state

'जयपुर मैराथन' में दौड़े हजारों धावक, राज्यपाल ने किया फ्लैग ऑफ - जयपुर मैराथन

राजधानी जयपुर में रविवार को जयपुर मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें जयपुरवासियों ने देश-विदेश के कई चर्चित धावकों के साथ दौड़ लगाई. वहीं इस आयोजन के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने मैराथन का फ्लैग ऑफ किया.

rajasthan news,jaipur news,राजस्थान की खबर,जयपुर की खबर,AU jaipur marathon
जयपुर मैराथन में दौड़े हजारों धावक
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:50 AM IST

जयपुर. राजधानी में रविवार को एशिया की सबसे बड़ी "एयू जयपुर मैराथन" का आयोजन हुआ. जिसमें देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जयपुराइट्स खूबसूरत ट्रैक पर दौड़ते नजर आए.साथ ही रोबोट रनर और राजस्थानी परिधान धावक भी आकर्षण का केंद्र बने रहे.

एयू जयपुर मैराथन में दौड़े हजारों धावक..

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल कलराज मिश्र रहे. वहीं मंत्री बीडी कल्ला आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक अमीन कागजी भी मौजूद रहे. इस बार "एयू जयपुर मैराथन" के 11 वें सीजन की थीम 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखी गई है.

पढ़ें: उत्तर पश्चिम रेलवे ने हावड़ा-श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस में बढ़ाया डिब्बा

पक्षियों के क्लेवर के बीच एयू जयपुर मैराथन का बिगुल बजते ही अल्बर्ट हॉल से जवाहर सर्किल तक खूबसूरत ट्रैक पर धावकों ने दौड़ लगाई. उत्साह, उमंग से खिलते चेहरों और दौड़ते कदमों के साथ रविवार की सुबह 4 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में इंटरनेशनल रनर्स ने दौड़ लगाई.

उसके बाद 21 किलोमीटर की हाफ,10 किलोमीटर के टाइम्स दौड़ और फिर 6 किलोमीटर तक ड्रीम मैराथन हुई. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मैराथन का फ्लैग ऑफ किया. बता दें कि अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई इस मैराथन में करीब 20 देशों के प्रोफेशनल रनर्स पिंकसिटी के एक ट्रैक पर दौड़ते नजर आए.

वहीं संस्कृति युवा संस्थान की ओर से आयोजित हुई "एयू जयपुर मैराथन" में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी दौड़ लगाई. जिनकी हौसला अफजाई के लिए पूरा जयपुर उमड़ पड़ा.साथ ही राजस्थानी लोकगीतों के साथ हिंदी गानों पर भी जयपुराइट्स धिरकते हुए नजर आए. साथ ही जयपुर को स्वच्छ रखने और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया. इस मैराथन दौड़ में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतिभागी भी अटेंप्ट किए. इस मौके पर विनर धावकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

जयपुर. राजधानी में रविवार को एशिया की सबसे बड़ी "एयू जयपुर मैराथन" का आयोजन हुआ. जिसमें देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जयपुराइट्स खूबसूरत ट्रैक पर दौड़ते नजर आए.साथ ही रोबोट रनर और राजस्थानी परिधान धावक भी आकर्षण का केंद्र बने रहे.

एयू जयपुर मैराथन में दौड़े हजारों धावक..

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल कलराज मिश्र रहे. वहीं मंत्री बीडी कल्ला आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक अमीन कागजी भी मौजूद रहे. इस बार "एयू जयपुर मैराथन" के 11 वें सीजन की थीम 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखी गई है.

पढ़ें: उत्तर पश्चिम रेलवे ने हावड़ा-श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस में बढ़ाया डिब्बा

पक्षियों के क्लेवर के बीच एयू जयपुर मैराथन का बिगुल बजते ही अल्बर्ट हॉल से जवाहर सर्किल तक खूबसूरत ट्रैक पर धावकों ने दौड़ लगाई. उत्साह, उमंग से खिलते चेहरों और दौड़ते कदमों के साथ रविवार की सुबह 4 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में इंटरनेशनल रनर्स ने दौड़ लगाई.

उसके बाद 21 किलोमीटर की हाफ,10 किलोमीटर के टाइम्स दौड़ और फिर 6 किलोमीटर तक ड्रीम मैराथन हुई. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मैराथन का फ्लैग ऑफ किया. बता दें कि अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई इस मैराथन में करीब 20 देशों के प्रोफेशनल रनर्स पिंकसिटी के एक ट्रैक पर दौड़ते नजर आए.

वहीं संस्कृति युवा संस्थान की ओर से आयोजित हुई "एयू जयपुर मैराथन" में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी दौड़ लगाई. जिनकी हौसला अफजाई के लिए पूरा जयपुर उमड़ पड़ा.साथ ही राजस्थानी लोकगीतों के साथ हिंदी गानों पर भी जयपुराइट्स धिरकते हुए नजर आए. साथ ही जयपुर को स्वच्छ रखने और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया. इस मैराथन दौड़ में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतिभागी भी अटेंप्ट किए. इस मौके पर विनर धावकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Intro:जयपुर. राजधानी में आज एशिया की सबसे बड़ी एयू जयपुर मैराथन का आयोजन हुआ. जिसमें देश और विदेश के अनेक धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जयपुराइट्स खूबसूरत ट्रैक पर दौड़ते नजर आए. साथ ही रोबोट रनर और राजस्थानी परिधान धावक भी आकर्षण का केंद्र रहे. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि रहे. वही मंत्री बीडी कल्ला आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, विधायक अमीन कागजी भी मौजूद रहे. इस बार एयू जयपुर मैराथन के 11 वें सीजन की थीम 'रीजन टू सेलिब्रेट' रखी रही.


Body:अलसुबह पक्षियों के क्लेवर के बीच एयू जयपुर मैराथन का बिगुल बजते ही अल्बर्ट हॉल से जवाहर सर्किल तक खूबसूरत ट्रैक पर धावकों ने दौड़ लगाई. उत्साह, उमंग से खिलते चहरो और दौड़ते कदमों के साथ अलसुबह 4 बजे 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में इंटरनेशनल रनर्स ने दौड़ लगाई. उसके बाद 21 किलोमीटर की हाफ, 10 किलोमीटर के टाइम्स दौड़ और फिर 6 किलोमीटर तक ड्रीम मैराथन हुई. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मैराथन का फ्लैग ऑफ किया. अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित हुई इस मैराथन में करीब 20 देशों के प्रोफेशनल रनर्स पिंकसिटी के एक ट्रैक पर दौड़ते नजर आए.

संस्कृति युवा संस्थान की ओर से आयोजित हुई एयू जयपुर मैराथन में युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी दौड़ लगाई. जिनकी हौसला अफजाई के लिए पूरा जयपुर उमड़ पड़ा. साथ ही राजस्थानी लोकगीतों के साथ हिंदी गानों पर जयपुराइट्स धिरकते हुए नजर आए. सभी मैराथन को खूब एंजॉय करते दिखे. साथ ही जयपुर को स्वच्छ रखने और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया. वहीं इस मैराथन ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी अटेंप्ट किया है. इस मौके पर विनर धावकों को मेडल देकर भी सम्मानित किया गया.

बाइट- पंडित सुरेश मिश्रा, आयोजक, एयू जयपुर मैराथन


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.