ETV Bharat / state

कोटा में सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - SCHOOL TOILET ACCIDENT

कोटा के सुल्तानपुर में सरकारी स्कूल के जर्जर टॉयलेट की दीवार गिरने से 6 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई.

school toilet accident
दीवार गिरने से बच्ची की मौत (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 9:55 AM IST

कोटा : जिले के सुल्तानपुर इलाके में एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से एक मासूम छात्रा की मौत होने का दुखद मामला सामने आया है. घटना दरबीजी गांव के सरकारी स्कूल में हुई. बताया जा रहा है कि कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की रोहिणी वैष्णव टॉयलेट जाने के लिए गई थी, उसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई.

शिक्षकों ने परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे स्कूल पहुंचे और बच्ची को सुल्तानपुर अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने पर वहां से उसे कोटा रेफर किया गया, लेकिन कोटा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम मृतक रोहिणी के पिता सोनू वैष्णव ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सुल्तानपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ें- कोटा में पढ़ाई करते समय 16 साल के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत : थानाधिकारी सत्यनारायण मालव का कहना है कि पहले परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नहीं दी और पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया था. इसके बाद शनिवार को थाने में पहुंचकर शिकायत दी है, जिसमें स्कूल के स्टाफ पर आरोप लगाया है. इसके अलावा शौचालय का उपयोग करवाने के लिए भी बाध्य करने का आरोप शिकायत में लगा है. उन्होंने बताया कि दूसरी शिकायत ग्रामीणों ने दी है, जिसमें स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. बच्चों से दुर्व्यवहार सहित अन्य कई शिकायतें की हैं. पूरे मामले पर सुल्तानपुर की सीबीईओ गायत्री मीणा का कहना है कि स्कूल में हुए आज समय बालिका की मौत हो जाना गंभीर है. स्कूल से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

सरपंच जितेंद्र मीणा का यह कहना है कि स्कूल में नया टॉयलेट बना हुआ है, लेकिन उसका उपयोग नहीं करने दिया जाता है. जर्जर होने के बावजूद पुराने टॉयलेट में ही बच्चों को भेजा जा रहा था. यह भी हादसा होने का एक कारण है. घटना के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल अशोक का कहना है कि 31 जनवरी को स्कूल का आखिरी कार्य दिवस था, इस कारण छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन कुछ बच्चे खेल रहे थे. प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि जिस टॉयलेट में हादसा हुआ, वह बच्चों के उपयोग के लिए नहीं था.

कोटा : जिले के सुल्तानपुर इलाके में एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट की दीवार गिरने से एक मासूम छात्रा की मौत होने का दुखद मामला सामने आया है. घटना दरबीजी गांव के सरकारी स्कूल में हुई. बताया जा रहा है कि कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 साल की रोहिणी वैष्णव टॉयलेट जाने के लिए गई थी, उसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई.

शिक्षकों ने परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे स्कूल पहुंचे और बच्ची को सुल्तानपुर अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने पर वहां से उसे कोटा रेफर किया गया, लेकिन कोटा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम मृतक रोहिणी के पिता सोनू वैष्णव ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सुल्तानपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ें- कोटा में पढ़ाई करते समय 16 साल के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत : थानाधिकारी सत्यनारायण मालव का कहना है कि पहले परिजनों ने किसी तरह की शिकायत नहीं दी और पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया था. इसके बाद शनिवार को थाने में पहुंचकर शिकायत दी है, जिसमें स्कूल के स्टाफ पर आरोप लगाया है. इसके अलावा शौचालय का उपयोग करवाने के लिए भी बाध्य करने का आरोप शिकायत में लगा है. उन्होंने बताया कि दूसरी शिकायत ग्रामीणों ने दी है, जिसमें स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. बच्चों से दुर्व्यवहार सहित अन्य कई शिकायतें की हैं. पूरे मामले पर सुल्तानपुर की सीबीईओ गायत्री मीणा का कहना है कि स्कूल में हुए आज समय बालिका की मौत हो जाना गंभीर है. स्कूल से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

सरपंच जितेंद्र मीणा का यह कहना है कि स्कूल में नया टॉयलेट बना हुआ है, लेकिन उसका उपयोग नहीं करने दिया जाता है. जर्जर होने के बावजूद पुराने टॉयलेट में ही बच्चों को भेजा जा रहा था. यह भी हादसा होने का एक कारण है. घटना के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल अशोक का कहना है कि 31 जनवरी को स्कूल का आखिरी कार्य दिवस था, इस कारण छोटे बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन कुछ बच्चे खेल रहे थे. प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि जिस टॉयलेट में हादसा हुआ, वह बच्चों के उपयोग के लिए नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.