जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि पीएचईडी के अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़े. वहीं अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान को लेकर काम करें और अगर जयपुर जिले से इसी तरह की पानी की समस्या को लेकर शिकायत आती है तो उसका तुरंत निस्तारण किया जाए. ताकि भीषण गर्मी के अंदर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा सके.
वहीं अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना के अवकाश पर भी नहीं जा सकेंगे. दरअसल जयपुर जिले में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है और लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं ऐसे में टैंकरों के माध्यम से भी लोगों तक पानी पहुंचाए जा रहा है, लेकिन यह इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा पीएचईडी विभाग में हर दिन पानी को लेकर समस्याएं भी आ रही है.