जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अब बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है. इस बार न केवल संगठन और पदाधिकारी बल्कि विधायक और सांसद भी एकजुट होकर सरकार को घेर रहे हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ओर से शुरू कर गए आंदोलन ने अब बड़ा रूप ले लिया है. चुनावी माहौल में भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बताते हुए बीजेपी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है.
राजधानी जयपुर से किया शंखनादः भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ इसका शंखनाद शुक्रवार को राजधानी जयपुर में पैदल मार्च के जरिये कर दिया है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में लेने और भ्रष्टाचार की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं करने के विरोध में बीजेपी ने पार्टी मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस मार्च में बीजेपी के विधायक, सांसद भी मौजूद रहे. पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अशोक गहलोत सरकार की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के निर्देश देने का आग्रह किया है. साथ ही सांसद किरोड़ी लाल मीणा की हिरासत का मुद्दा भी उठाया.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics : सीपी जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अली बाबा के 40 चोर की दुकान है पार्टी
खत्म हो चुका है भ्रष्ट अफसरों में कानून का डरः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएं लांघ दी हैं. भारत में ये पहली सरकार है, जिसने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है. भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों में कानून का डर खत्म हो चुका है. एसीबी में दर्ज 500 से ज्यादा मामले ऐसे हैं, जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अभियोजन स्वीकृति अधर में है. सिर्फ 13 मामलों में मंजूरी मिली है और 29 में स्पष्ट मना कर दिया गया है. जल जीवन मिशन और खान विभाग में करोड़ों का घोटाला हुआ, लेकिन उसकी जांच नहीं की जा रही.
झूठी घोषणाओं के झांसे में नहीं आने वाली जनताः जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसको लेकर बीजेपी ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी के विधायक भी कह रहे हैं. आगे चुनाव है सरकार समझ ले जनता के बीच में जाना है जवाब देना. ये जनता समझदार है आप के झूठी घोषणाओं, लगे महंगाई राहत कैंपों के झांसे में आने वाली नहीं है. जोशी ने बीकानेर जिले के खाजूवाला में युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले पर कहा आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. खाजूवाला ही नहीं बल्कि प्रदेश में हर दिन बेटियों की अस्मत लूटी जाती है. अपराधियों में सरकार और पुलिस का डर नहीं है.
सरकार की नाकामी को लेकर ब्लैकपेपर जारी करेंगेः नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधायकों, सांसदों का यह पैदल मार्च है. इस सरकार के भ्रष्ट शासन के खिलाफ आज से ही शुरुआत हो गई है. बीजेपी अब सड़कों पर उतर गई है और अब आम जनता के बीच में जाकर भ्रष्ट, निकम्मी और नकारा सरकार के खिलाफ जनता को जागरूक करेगी. राठौड़ ने कहा कि आने वाले दिनों में इस सरकार की नाकामी को लेकर ब्लैक पेपर जारी किया जाएगा. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले की जांच को लेकर एक सांसद को धरने पर बैठना पड़ता है. बावजूद इसके सरकार अपने चहेते से मंत्री और अधिकारी को बचाने के लिए मुकदमा दर्ज नहीं करती है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election: भ्रष्टाचार होगा प्रमुख हथियार, अब जिला स्तर पर हल्ला बोलेगी भाजपा
बदतर हो चुकी है कानून व्यवस्था की स्थितिः राठौड़ ने कहा कि वहीं मुख्यमंत्री जो हमेशा इस बात को लेकर कहते रहे की हमारी सरकार बनने के बाद थानों में FIR अनिवार्य कर दी है. सरकार की कथनी और करनी अब जनता के सामने आ चुकी है. राजस्थान में पिछले साढ़े चार साल से कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान बेतहाशा भ्रष्टाचार बढ़ा है. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. अभी हाल ही में बिपरजॉय तूफान के दौरान राज्य में हुई जनहानि और पशुधन के साथ ही जनता की सम्पत्तियों के हुए नुकसान ने राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है. इतना ही नहीं अभी कुछ दिनों पहले राज्य के सचिवालय से सटे सरकार दफ्तर की अलमारी में 2 करोड़ 31 लाख रुपये और 1 किलो सोना मिलने की घटना ने सरकारी दफ्तरों में चल रही लूट का पर्दाफाश कर दिया है. इस घटना में सरकार की मिलीभगत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी वारदात में भी केवल 1 कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी जो बड़े स्तर के अधिकारी और मंत्री की मिलीभगत की कोई जांच नहीं हुई है.
बच्चियों-महिलाओं को बाहर निकलने पर लगता है डरः सांसद दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से भ्रष्टाचार का खेल साढ़े 4 साल में चला है. उसको प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार है. महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार युवाओं के साथ पेपर लीक के नाम का धोखा, किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर धोखा, इन सब मुद्दों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. खास तौर से भ्रष्टाचार के मामले में जिस तरह से सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ा है. इस मामले को लेकर जांच हो इसके लिए राज्यपाल से आग्रह किया है. दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. घर से बाहर निकलती है, तो उन्हें डर सताता रहता है. बच्चियां स्कूल कॉलेज में जाने से डरती है. प्रदेश में जिस तरह से साढ़े 4 साल में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. उससे महिला असुरक्षित महसूस कर रही है. दिया कुमारी ने कहा कि बीजेपी अभी सरकार को बेनकाब करने के लिए प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी.