ETV Bharat / state

कोटपूतली: नगरपालिका चुनाव में 24 निर्दलीयों ने मारी बाजी...8-8 सीटों पर सिमटी भाजपा-कांग्रेस - Independents won in Kotputli municipal elections

जयपुर के कोटपूतली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीयों ने बाजी मारी है. जहां मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने 8-8 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 24 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है.

कोटपूतली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय जीते, Independents won in Kotputli municipal elections
कोटपूतली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय जीते
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:07 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). नगरपालिका चुनाव में जनता ने कांग्रेस और बीजेपी से ज्यादा निर्दलीयों पर भरोसा दिखाया है. यहां 11 दिसंबर को 40 वार्डों के लिए मतदान हुआ था और आज 13 दिसंबर को हुई मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने 8-8 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 24 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. सबसे बड़ी जीत वार्ड नंबर 26 में कांग्रेस की पुष्पा सैनी के नाम रही. इन्होंने 415 वोट से जीत दर्ज की. वही, सबसे छोटी जीत वार्ड 37 में निर्दलीय अमित मीणा के नाम रही. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहन सैनी पर सिर्फ एक वोट से जीत दर्ज की है.

कोटपूतली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय जीते

कोटपूतली नगर पालिका चुनाव परिणाम

कांग्रेस ने 40 में से 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि BJP ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि निर्दलीय के रूप में कई ऐसे लोग भी पार्षद बने हैं, जिनको इन पार्टियों ने टिकट नहीं दिया था. ऐसे में नगरपालिका अध्यक्ष की लड़ाई दिलचस्प बन गई है. एक हफ्ते बाद 20 दिसंबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और उसके अगले दिन उपाध्यक्ष चुना जाएगा. इस बार अध्यक्ष पद को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि अध्यक्ष पद पर कौन निर्वाचित हो पाता है.

पढ़ेंः घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

वैसे, दोनों ही पार्टियों में कम से कम 2-2 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अध्यक्ष पद की दौड़ में बने हुए हैं. वहीं, निर्दलीयों में भी कम से कम 3 नवनिर्वाचित पार्षद ऐसे हैं जो नगरपालिका अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने वोटिंग खत्म होने के बाद से ही अपने उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी कर दी थी. सूत्रों का कहना है बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को हरियाणा के एक रिसोर्ट में रुकवाया था. जबकि कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर ही बाड़ेबंदी की थी. अब अध्यक्ष की दौड़ में चल रहे उम्मीदवार निर्दलीयों पर डोरे डाल रहे हैं.

कोटपूतली (जयपुर). नगरपालिका चुनाव में जनता ने कांग्रेस और बीजेपी से ज्यादा निर्दलीयों पर भरोसा दिखाया है. यहां 11 दिसंबर को 40 वार्डों के लिए मतदान हुआ था और आज 13 दिसंबर को हुई मतगणना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने 8-8 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 24 सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. सबसे बड़ी जीत वार्ड नंबर 26 में कांग्रेस की पुष्पा सैनी के नाम रही. इन्होंने 415 वोट से जीत दर्ज की. वही, सबसे छोटी जीत वार्ड 37 में निर्दलीय अमित मीणा के नाम रही. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहन सैनी पर सिर्फ एक वोट से जीत दर्ज की है.

कोटपूतली नगरपालिका चुनाव में निर्दलीय जीते

कोटपूतली नगर पालिका चुनाव परिणाम

कांग्रेस ने 40 में से 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि BJP ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि निर्दलीय के रूप में कई ऐसे लोग भी पार्षद बने हैं, जिनको इन पार्टियों ने टिकट नहीं दिया था. ऐसे में नगरपालिका अध्यक्ष की लड़ाई दिलचस्प बन गई है. एक हफ्ते बाद 20 दिसंबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और उसके अगले दिन उपाध्यक्ष चुना जाएगा. इस बार अध्यक्ष पद को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि अध्यक्ष पद पर कौन निर्वाचित हो पाता है.

पढ़ेंः घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

वैसे, दोनों ही पार्टियों में कम से कम 2-2 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अध्यक्ष पद की दौड़ में बने हुए हैं. वहीं, निर्दलीयों में भी कम से कम 3 नवनिर्वाचित पार्षद ऐसे हैं जो नगरपालिका अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने वोटिंग खत्म होने के बाद से ही अपने उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी कर दी थी. सूत्रों का कहना है बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को हरियाणा के एक रिसोर्ट में रुकवाया था. जबकि कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर ही बाड़ेबंदी की थी. अब अध्यक्ष की दौड़ में चल रहे उम्मीदवार निर्दलीयों पर डोरे डाल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.