जयपुर. वर्ल्ड कप में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमी, विशेष कर युवाओं में इस महा मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है. भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए सात मुकाबलों में हर बार भारत ने बाजी मारी है. ऐसे में शनिवार को चल रहे मैच में भारतीय टीम अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी.
न सिर्फ मैच जीते, पुराने रिकॉर्ड्स भी ब्रेक करें : युवाओं ने बताया कि किसी भी कार्य को करने से पहले भगवान को पूजा जाता है. इस कारण आज भगवान से प्रार्थना की है कि भारतीय टीम को जीत मिले और ये जीत भी ऐतिहासिक हो. एक अन्य युवा ने बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अब तक खेले गए सभी सात मुकाबले जीत चुकी है. अब उम्मीद यही है कि भारतीय टीम न सिर्फ ये मैच जीते, बल्कि पुराने रिकॉर्ड्स को भी ब्रेक करे.
पढ़ें. World Cup 2023 : 'भारतीय मीडिया महाभारत की तरह बना देगा इस मुकाबले को'
वर्ल्ड कप अपने नाम करना है : उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि भावना है, जिससे हर जनमानस जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि मैच के दौरान सड़कें सूनी और लोग घरों में टीवी के सामने नजर आते हैं. उन्होंने बताया कि भगवान से प्रार्थना की है कि पिछले मैच की तरह रोहित शर्मा के बल्ले से शतक निकले और विराट कोहली भी सेंचुरी लगाएं. इस बार केवल पाकिस्तान टीम को हराना नहीं है बल्कि वर्ल्ड कप भी अपने नाम करना है.
बता दें कि वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम का दबदबा हो, लेकिन ऑल ओवर वनडे मैचों में 134 वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 56 जबकि पाकिस्तान में 73 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पांच मुकाबले में कोई रिजल्ट नहीं आया. फिलहाल भारतीय टीम पूरी लय में है और विश्व कप अंकतालिका में फिलहाल तीसरे पायदान पर है. यदि भारतीय टीम आज अच्छी रन रेट के साथ मुकाबला जीतती है तो प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर होगी.