कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली थाने में रविवार को बड़ा हंगामा हो गया. न्यू कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट के एक मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा कर दिया. महिलाओं ने आरोप लगाया की पुलिस मारपीट के इस मामले में जानबूझ कर आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
क्या है मामला
दरअसल ये मामला 6 मई का है. न्यू कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ बुरी तरह मारपीट की थी. इस मारपीट में किसी के हाथ टूट गए तो किसी का सिर फुट गया. इसके बावजूद आरोप है की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
महिलाओं ने जांच अधिकारी पर भी आरोप लगाए. हंगामे के दौरान जांच अधिकारी का अड़ियल रवैया भी देखने को मिला. जांच अधिकारी रामनिवास ने महिलाओं से चुप रहने को कहा. हालांकि मामले को लगभग 20 दिन हो गए हैं. लेकिन अब तक कार्रवाई न होने के पीछे जांच अधिकारी ने उच्चाधिकारियों के बाहर होने की वजह बताई है. जांच अधिकारी का कहना है कि आवश्यक निर्देश न मिल पाने की वजह से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है.
पढ़ेंः लॉकडाउन में व्यापारियों का करोबार 'लॉक'...100 करोड़ से अधिक की लगी चपत
काफी देर तक ये बहस चलती रही. इस दौरान थानाधिकारी नरेंद्र कुमार थाने में नहीं थे. वे अमरसर सरपंच मर्डर केस के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. बाद में सब इंस्पेक्टर मंजू कुमारी ने आक्रोशित महिलाओं को किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया. जाते जाते महिलाओं ने पुलिस को 2 दिन में कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली है.