जयपुर. पाठ्यपुस्तक मंडल में रिक्त पड़े पदों पर लंबे से समय से भर्ती नहीं सकी है. मामले में ईटीवी भारत ने 'राजस्थान में रिटायर्ड और संविदा कर्मचारियों के भरोसे है पाठ्यपुस्तक मंडल का भविष्य... कैसे संवरेगी प्रदेश की तकदीर' के शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद विभाग ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है.
दरअसल पिछले 33 साल से पाठ्यपुस्तक मंडल में रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं निकली. जिसके चलते मंडल रिटायर्ड कर्मचारी और संविदा कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. जब इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया तब पाठ्यपुस्तक मंडल प्रशानस ने इसकी याद आई और मामले को संज्ञान में लिया गया.
दरअसल पाठ्यपुस्तक मंडल में पिछले 33 साल में कई अध्यक्ष आए और कई गए लेकिन भर्तियों का मामला जस का तस ही रहा. अब मंडल के अध्यक्ष सत्तार खां ने राजस्थान चयन कर्मचारी चयन बोर्ड को एलडीसी की भर्ती को लेकर पत्र भेजा है. जिसमें 47 एलडीसी भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है. बताया जा रहा है कि आचार सहिंता के बाद होने वाली गवर्निंग कॉउंससिल और एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग में मामले को रखा जाएगा और जल्द भर्तियां की जाएगी.