जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में मानपुर सड़वा के पास मंगलवार रात को एंबुलेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से एंबुलेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार रात को एंबुलेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आग की लपटें दिखाई देने लगीं. एंबुलेंस कंपनी के पास कुछ लोगों ने कचरे को जलाया था, जिससे आग अंदर तक फैल गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी.
पढ़ें : राजस्थान के अजमेर में कार बनी आग का गोला, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
सूचना मिलने ही दमकल की गाड़ियां और जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति को बंद करवाया, ताकि बड़ा हादसा नहीं हो. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, आग से कंपनी में काफी नुकसान हुआ है. लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों और मकान को भी आग अपनी चपेट में ले सकती थी. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
एंबुलेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी संचालक शाहिद खान ने बताया कि एंबुलेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को मंगलवार रात करीब 8:00 बजे बंद करके गए थे. कुछ समय बाद सूचना मिली की कंपनी में आग लग गई है. कंपनी के पास ही कुछ लोगों ने कचरे में आग लगाई थी. आग धीरे-धीरे कंपनी के अंदर तक फैल गई और ज्यादा भभक गई. सूचना मिलने के बाद जब हम कंपनी पहुंचे, तो आग पूरी फैल चुकी थी. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.