जयपुर. इन दिनों जल संकट के बीच पेयजल आपूर्ति के लिए पंप हाउस और मेंटेनेंस से जुड़े जयपुर शहर के तकनीकी कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के अनुसार गत वसुंधरा राजे सरकार में बंद किया गया ओवरटाइम कांग्रेस सरकार देने की तैयारी में जुट गई है.
यह ओवर टाइम जयपुर शहर की पेयजल आपूर्ति योजनाओं में पंप हाउस मेंटिनेंस के साथ अन्य जरूरी कामों से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों को सालों से मिल रहा था. तकनीकी कर्मचारियों को 3 महीने में साढ़े 12 दिन का ओवर टाइम देने का नियम है. बीते 5 साल से यह ओवरटाइम बंद पड़ा हुआ था.
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि ओवर टाइम का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर के तकनीकी कर्मचारियों को वर्ष 1967 से ओवरटाइम मिल रहा था, लेकिन जब पिछली बार भाजपा सरकार सत्ता में आई थी तो इसे बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ओवरटाइम देती है तो इससे 1100 तकनीकी कर्मचारियों को फायदा हो सकेगा.
यादव ने बताया कि कांग्रेस सरकार के आते ही उनके समक्ष ओवरटाइम की मांग रखी गई थी. इसके बाद इस संबंध में पत्र व्यवहार शुरू हुआ है. उम्मीद है कि अब जल्द ही इस पर फैसला हो सकेगा. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष भंवरलाल पूनिया ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों को उनके हक का ओवरटाइम मिलना ही चाहिए.