ETV Bharat / state

जयपुर : वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक जख्मी

हिस्ट्रीशीटर बंटी शर्मा और हिस्ट्रीशीटर इंदर के गुटों में वर्चस्व की लड़ाई के चलते फायरिंग हो गई. बंटी शर्मा के साथियों ने इंदर पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर में फायरिंग,  हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक न्यूज, जयुपर न्यूज, फायरिंग न्यूज, हिस्ट्रीशीटर बंटी शर्मा न्यूज, jaipur news, historysheeter indar khateek news, firing in jaipur , historysheeter banty sharma  news
हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक घायल
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. झालाना इलाके में रविवार रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. घटना झालाना बाइपास इलाके की है, जहां देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक पर फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में पीठ में तीन गोलियां लगने से इंदर घायल हो गया.

हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक घायल

सूचना मिलने पर मौके पर जहां भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फायरिंग की इस घटना के बाद मौके से भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर बंटी शर्मा और हिस्ट्रीशीटर इंदर के गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बंटी शर्मा अमरसर सरपंच की हत्या के मामले में जेल में बंद है. उसके साथियों ने ही इंदर पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक गांधी नगर थाना इलाके में देर रात झालाना बाइपास पर तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर इंद्र खटीक पर फायरिंग कर दी. बाइक सवार दो बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर तीन राउंड फायर किए, जिससे दो गोलियां हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक के पीठ पर लगने से वह घायल हो गया. वारदात के बाद सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें- दौसा: दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर मारपीट व पथराव, 5 घायल

घायल इंद्र खटीक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने भी घटना की जानकारी ली. फायरिंग के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़ में आए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. पूछताछ के दौरान बदमाश ने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनके बारे में भी तलाश की जा रही है.

वहीं, वारदात में उपयोग की गई बाइक और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. जांच में सामने आया है कि बंटी शर्मा और इंद्र खटीक के बीच में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. गौरतलब है कि बंटी शर्मा हिस्ट्रीशीटर है, जो अमरसर सरपंच की हत्या के मामले में जेल में बंद रहा. उसके गुर्गों ने इंद्र खटीक पर जानलेवा हमला किया था. दोनों के बीच विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. झालाना इलाके में रविवार रात फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. घटना झालाना बाइपास इलाके की है, जहां देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक पर फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में पीठ में तीन गोलियां लगने से इंदर घायल हो गया.

हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक घायल

सूचना मिलने पर मौके पर जहां भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फायरिंग की इस घटना के बाद मौके से भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर बंटी शर्मा और हिस्ट्रीशीटर इंदर के गुटों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. बंटी शर्मा अमरसर सरपंच की हत्या के मामले में जेल में बंद है. उसके साथियों ने ही इंदर पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक गांधी नगर थाना इलाके में देर रात झालाना बाइपास पर तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर इंद्र खटीक पर फायरिंग कर दी. बाइक सवार दो बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर तीन राउंड फायर किए, जिससे दो गोलियां हिस्ट्रीशीटर इंदर खटीक के पीठ पर लगने से वह घायल हो गया. वारदात के बाद सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ें- दौसा: दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर मारपीट व पथराव, 5 घायल

घायल इंद्र खटीक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने भी घटना की जानकारी ली. फायरिंग के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़ में आए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं, दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. पूछताछ के दौरान बदमाश ने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनके बारे में भी तलाश की जा रही है.

वहीं, वारदात में उपयोग की गई बाइक और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. जांच में सामने आया है कि बंटी शर्मा और इंद्र खटीक के बीच में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. गौरतलब है कि बंटी शर्मा हिस्ट्रीशीटर है, जो अमरसर सरपंच की हत्या के मामले में जेल में बंद रहा. उसके गुर्गों ने इंद्र खटीक पर जानलेवा हमला किया था. दोनों के बीच विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.