जयपुर. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद अब बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है. वहीं होम मिनिस्ट्री की ओर से राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है.
जिसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रदेश में सभी जिलों खासतौर पर बॉर्डर इलाकों और बड़े शहरों में प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. राजधानी जयपुर में भी यह अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान के सभी जिलों खासतौर पर जयपुर जोधपुर और बॉर्डर से जुड़े इलाकों में यह अलर्ट जारी किया गया है.