जयपुर. के जगतपुरा स्थित हरे कृष्णा मूवमेंट द्वारा संचालित श्री कृष्ण बलराम मंदिर द्वारा हेरीटेज फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. 16 अगस्त से हेरिटेज फेस्ट का शुभारंभ किया जाएगा, जो 24 अगस्त तक चलेगा. मंगलवार को हुए कार्यक्रम में हेरीटेज फेस्ट के पोस्टर का विमोचन किया गया.
इस मौके पर हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर के उपाध्यक्ष अनंतशेष दास मौजूद रहे. उन्होने बताया कि हेरिटेज फेस्ट भारत की जीवंत संस्कृति और वैदिक त्योहारों- परंपराओं को आमजन और युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रतियोगिताओं के रूप में मनाया जाने वाला एक सांस्कृतिक फेस्ट है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी युग में सांस्कृतिक विभाजन को निष्क्रिय करना है. जैसे कि हमारे देश में आजकल के समय में किशोर अपराध बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में बच्चों के वैदिक जीवन शैली पर बल देना बहुत जरुरी हो गया है.
यह भी पढ़े: जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है
फेस्ट में छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त को सबसे पहले गीता श्लोक वाचन का आयोजन किया जाएगा, 19 अगस्त को नृत्य ड्रामा का आयोजन होगा, 20 अगस्त को कहानियां, वैदिक, वोकल म्यूजिक के अंतर्गत भजन, 21 अगस्त को रंगोली, वहीं 22 और 24 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन पौराणिक वेशभूषा में बच्चे सज धज कर आंएगे. इस फेस्ट के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक और अभिनव प्रतिभाओं को खोजने के लिए एक विशेष अवसर प्रदान किया जाएगा. जिसमें बच्चे अपने प्रतिभाओं को दुखा सकते है.
इस फेस्ट में सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक 8 सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के दिन प्रदान किए जाएंगे. इस फेस्ट के दौरान विद्यालय को रोलिंग ट्रॉफी भी दी जाएगी. प्रतियोगिता में जयपुर के 100 विद्यालयों में से 5 हजार से अधिक छात्र- छात्राएं भाग लेंगे.
यह भी पढ़े: जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर
आपको बता दे कि हरे कृष्णा मूवमेंट एक विश्व्यापी संगठन है, जो पूरे विश्व में वैदिक संस्कृति और सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार करने के साथ साथ विश्व के कई देशों में सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है. इसके साथ ही अक्षय पात्र के माध्यम से देश के लाखों बच्चों को मिड डे मील भी उपलब्ध करवाती है.