जयपुर. राजस्थान की सियासत में भूचाल लाने वाले राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की याचिका पर जस्टिस विकास महाजन की बेंच में दोपहर 3:00 बजे सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई से हाईकोर्ट ने लाकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक को बरकरार रखा था.
गिरफ्तारी पर रोक : बता दें कि फोन टैपिंग प्रकरण पर दिल्ली में मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से FIR दर्ज करवाई गई थी. पिछली सुनवाई से हाईकोर्ट ने लाकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक को बरकरार रखा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने फिर से मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा था कि राजस्थान सरकार की सरकारी मशीनरी जांच में सहयोग नहीं कर रही. जबकि लोकेश शर्मा की ओर से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लुथरा ने कोर्ट से इस मामले को राजस्थान ट्रांसफर किए जाने का आग्रह किया था.
ये था मामला : करीब ढाई साल पहले राजस्थान की सियासत में चली उठापटक में फोन टैपिंग की कुछ ऑडियो वायरल हुए थे, जिसमें कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी. यह ऑडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किए गए थे. इस मामलों में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था.
इसी को देखते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में राजस्थान में हुई फोन टैपिंग मामले पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नाम था. दिल्ली पुलिस ने मार्च में फोन टैपिंग का मामला दर्ज किया था. हालांकि, लाकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रखी हुई है.