जयपुर. छोटी काशी स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर से गुरुवार को जयपुर के पहले रोप वे की शुरुआत होगी. जिसका लोकार्पण राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. इस रोप वे की शुरुआत होने से खोले के हनुमान जी मंदिर से अन्नपूर्णा माता मंदिर और वैष्णो माता मंदिर तक के 45 मिनट के सफर को अब 5 मिनट में किया जा सकेगा. रोप वे में ऑटोमेटिक और पैनोरमिक केबिन बनाए गए हैं, जहां से चारों तरफ का नजारा देखा जा सकेगा. साथ ही इससे पर्यटन में भी चार चांद लगेगा. ये रोप वे करीब 18 करोड़ की लागत से एक साल में बनकर तैयार हुआ है और इसका निर्माण रॉक इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है.
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति खोले के हनुमान जी प्रन्यास के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र इसका लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस रोप वे की शुरुआत होने से भक्तों और पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में बनेगा प्रदेश का पहला स्वचालित रोप-वे, बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी निशुल्क सफर की सौगात
रोप वे का किराया तय - भक्तों को सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर अब खोले के हनुमान जी मंदिर की पहाड़ियों पर बने वैष्णो देवी मंदिर जाने की जरूरत नहीं होगी. वे सीधे रोप वे से अब मंदिर जा सकेंगे और आसानी से माता रानी के दर्शन कर सकेंगे. शर्मा ने बताया कि पहले खोले के हनुमान जी मंदिर से अन्नपूर्णा माता मंदिर और वैष्णो माता मंदिर तक जाने में करीब 45 मिनट का वक्त लगता था, लेकिन अब इस सफर को पूरा करने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि वैष्णो माता मंदिर तक जाने के लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपए किराए का भुगतान करना होगा. वहीं, एक साइड किराया 75 रुपए रहेगा, जिसमें दिव्यांगों और वृद्धजनों को छूट दी जाएगी.
एक राउंड में 72 यात्री करेंगे सफर - कंपनी के निदेशक कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि पांच टावरों पर 413 मीटर लंबाई के रोप वे के शुरू होने के बाद लोग वैष्णो माता मंदिर के दर्शन आसानी से कर सकेंगे. रोप वे में 12 ट्रॉलियों का संचालन किया जा रहा है. प्रत्येक ट्रॉली में 6 लोगों के बैठने की क्षमता है. एक राउंड में 72 यात्री सफर कर सकते हैं. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने रोप वे की सुरक्षा और क्षमता की जांच की है. वहीं, रोप वे की शुरुआत होने से पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही पर्यटक शहर और जंगल के विहंगम दृश्यों को भी देख सकेंगे.