जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में आज (शनिवार) प्रत्याशियों की परीक्षा की घड़ी है. पूरे प्रदेश में मतदान चल रहा है और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर आम और खास आहुति देने पहुंच रहा है. इसी बीच प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी पत्नी के साथ सी स्कीम के सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजीडेंसी पहुंचे और अपना वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने उंगली पर लगी स्याही को दिखाया और लोगों से मतदान करने की अपील की.
![Rajasthan Assembly Election 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2023/rj-jpr-01-governor-kalraj-mishr-sachin-pilot-pratap-singh-vote-7211680_25112023120536_2511f_1700894136_752.jpg)
मतदान से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे पायलट : पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने भी सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में वोट दिया. वे सुबह सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेसीडेंसी पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले वे बजरंगबली की शरण में पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन और पूजा किया. वहीं, मतदान के बाद उन्होंने प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.
इसे भी पढ़ें - मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का रहा क्रेज, दीया कुमारी ने किया मतदान, कहा- गहलोत कर रहे बकवास
मंत्री प्रतापसिंह ने कतार में लगकर दिया वोट : मंत्री प्रतापसिंह ने भी सिविल लाइन्स स्थित क्षत्रिय कुमावत पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर वोट डाला. वे अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे थे. वहीं, वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रतापसिंह ने लोगों से काम के आधार पर वोट देने की अपील की और कहा कि काम और राम कांग्रेस के साथ है. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि प्रतापसिंह खाचरियावास सिविल लाइन्स क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.