ETV Bharat / state

खाचरियावास बोले, "मैं भगवान राम का वंशज हूं, प्राण जाए पर वचन न जाई", कलराज मिश्र व सचिन पायलट ने भी किया मतदान - टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान में मतदान जारी है. हर आम और खास लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति देने पहुंच रहा है. इसी कड़ी में राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 5:12 PM IST

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में आज (शनिवार) प्रत्याशियों की परीक्षा की घड़ी है. पूरे प्रदेश में मतदान चल रहा है और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर आम और खास आहुति देने पहुंच रहा है. इसी बीच प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी पत्नी के साथ सी स्कीम के सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजीडेंसी पहुंचे और अपना वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने उंगली पर लगी स्याही को दिखाया और लोगों से मतदान करने की अपील की.

Rajasthan Assembly Election 2023
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया मतदान

मतदान से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे पायलट : पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने भी सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में वोट दिया. वे सुबह सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेसीडेंसी पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले वे बजरंगबली की शरण में पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन और पूजा किया. वहीं, मतदान के बाद उन्होंने प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया मतदान

इसे भी पढ़ें - मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का रहा क्रेज, दीया कुमारी ने किया मतदान, कहा- गहलोत कर रहे बकवास

मंत्री प्रतापसिंह ने कतार में लगकर दिया वोट : मंत्री प्रतापसिंह ने भी सिविल लाइन्स स्थित क्षत्रिय कुमावत पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर वोट डाला. वे अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे थे. वहीं, वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रतापसिंह ने लोगों से काम के आधार पर वोट देने की अपील की और कहा कि काम और राम कांग्रेस के साथ है. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि प्रतापसिंह खाचरियावास सिविल लाइन्स क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में आज (शनिवार) प्रत्याशियों की परीक्षा की घड़ी है. पूरे प्रदेश में मतदान चल रहा है और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर आम और खास आहुति देने पहुंच रहा है. इसी बीच प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी पत्नी के साथ सी स्कीम के सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजीडेंसी पहुंचे और अपना वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने उंगली पर लगी स्याही को दिखाया और लोगों से मतदान करने की अपील की.

Rajasthan Assembly Election 2023
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया मतदान

मतदान से पहले बजरंगबली की शरण में पहुंचे पायलट : पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने भी सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में वोट दिया. वे सुबह सी स्कीम स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेसीडेंसी पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले वे बजरंगबली की शरण में पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन और पूजा किया. वहीं, मतदान के बाद उन्होंने प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया मतदान

इसे भी पढ़ें - मतदान केंद्रों पर पहला वोट डालने का रहा क्रेज, दीया कुमारी ने किया मतदान, कहा- गहलोत कर रहे बकवास

मंत्री प्रतापसिंह ने कतार में लगकर दिया वोट : मंत्री प्रतापसिंह ने भी सिविल लाइन्स स्थित क्षत्रिय कुमावत पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर वोट डाला. वे अपनी पत्नी के साथ वोट देने पहुंचे थे. वहीं, वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रतापसिंह ने लोगों से काम के आधार पर वोट देने की अपील की और कहा कि काम और राम कांग्रेस के साथ है. साथ ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दाम के लिए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. बता दें कि प्रतापसिंह खाचरियावास सिविल लाइन्स क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.

Last Updated : Nov 25, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.