जयपुर. राजधानी के सिविल लाइन्स इलाके में किराए के मकान में रहने वाली युवती के आत्महत्या मामले में उसके पिता ने एक युवक पर मारपीट करने और ब्लेकमैल कर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए सोडाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में मकान मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, सिविल लाइन्स इलाके में किराए पर रहने वाली मूलतः चिड़ावा की एक युवती का शव 11 जून को मिला था. उसके पिता ने 12 जून को सोडाला थाने में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि चिड़ावा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बेटी सिविल लाइन्स इलाके में किराए के मकान में रहती थी. रवि लांबा नाम के युवक ने उन्हें उसकी एक फोटो भेजी थी. जिसमें उसका शव दिख रहा था. इसके बाद मकान मालिक का भी फोन आया कि उसकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है. लड़की के पिता का आरोप है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है. उसने रवि लांबा नाम के युवक और मकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः Barmer Suicide Case : युवक-युवती ने की आत्महत्या, सामने आई ये हकीकत
पैसों के लिए दूसरे लोगों से भी करवाता था शोषणः लड़की के पिता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रवि उसकी लड़की को ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाता था. उसने उसका नशे में वीडियो बना लिया था और उसके साथ मारपीट भी करता था. उसने यह भी आरोप लगाया है कि रवि पैसों के लिए दूसरे लोगों से भी उसकी बेटी का शोषण करवाता था और मकान मालिक भी इसमें शामिल था. उसका कहना है कि बेटी की मौत से एक दिन पहले उसकी पत्नी के पास कॉल आया था. जिसमें रवि और अन्य धमकी दे रहे थे कि उसकी बेटी ने कहना नहीं माना, तो वह उसे जान से मार देगा. उसने फोटो और वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी. उसने रवि के मोबाइल से बेटी के वीडियो और फोटो डिलीट करवाने की मांग की है.
पढ़ेंः जालौन में बेटी के साथ रेप के आरोपियों पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पिता ने दी जान
भीतर से बंद था दरवाजाः पुलिस का कहना है कि 11 जून को थाने की पीसीआर, ड्यूटी ऑफिसर और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो लड़की का शव दिखाई दिया. पुलिस साइड के कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर गई. इस दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई. मकान मालकिन ने पुलिस को बताया कि लड़की 20-25 दिन पहले ही किराए पर रहने आई थी और अभी तक परिचय पत्र भी नहीं दिया. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी लड़की की बहन और मां को दे दी गई थी.