ETV Bharat / state

पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि में की वृद्धि

राजस्थान की गहलोत सरकार ने पालनहार योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी (Big decision of Gehlot government) है.

Big Decision of Gehlot Govt
Big Decision of Gehlot Govt
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने पालनहार योजना को लेकर शुक्रवार को संवेदनशील निर्णय लिया है. सीएम गहलोत ने इस योजना के तहत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस संवेदनशील निर्णय से प्रदेश के 6.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे. प्रस्ताव के अनुसार अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है.

सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी. राज्य सरकार पर लगभग 411 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा. मुख्यमंत्री की ओर से बजट 2023-24 में की गई घोषणा के संबंध में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

इसे भी पढ़ें - CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

इन श्रेणी के बच्चों को भी मिलेगा लाभ - दरअसल, राज्य सरकार कीओर से संचालित पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के बच्चों को 1500 और 2500 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब अन्य श्रेणी के बच्चों को भी अधिक सहायता राशि का लाभ मिलेगा. बता दें कि इस योजना में 18 वर्ष तक के अनाथ बच्चों, निराश्रित पेंशन की पात्र ओर पुनर्विवाहित विधवा माता, तलाकशुदा/परित्यक्ता माता एवं नाता जाने वाली माता के बच्चों, विशेष योग्यजन, एचआईवी अथवा कुष्ठ रोग से पीड़ित एवं मृत्युदण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता/पिता के बच्चों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने पालनहार योजना को लेकर शुक्रवार को संवेदनशील निर्णय लिया है. सीएम गहलोत ने इस योजना के तहत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस संवेदनशील निर्णय से प्रदेश के 6.5 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे. प्रस्ताव के अनुसार अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली 500 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है.

सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी. राज्य सरकार पर लगभग 411 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ आएगा. मुख्यमंत्री की ओर से बजट 2023-24 में की गई घोषणा के संबंध में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

इसे भी पढ़ें - CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

इन श्रेणी के बच्चों को भी मिलेगा लाभ - दरअसल, राज्य सरकार कीओर से संचालित पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के बच्चों को 1500 और 2500 रुपए की सहायता राशि दी जा रही है. मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब अन्य श्रेणी के बच्चों को भी अधिक सहायता राशि का लाभ मिलेगा. बता दें कि इस योजना में 18 वर्ष तक के अनाथ बच्चों, निराश्रित पेंशन की पात्र ओर पुनर्विवाहित विधवा माता, तलाकशुदा/परित्यक्ता माता एवं नाता जाने वाली माता के बच्चों, विशेष योग्यजन, एचआईवी अथवा कुष्ठ रोग से पीड़ित एवं मृत्युदण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता/पिता के बच्चों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.