ETV Bharat / state

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर गिरफ्तार: फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान

राजस्थान पुलिस ने रंगदारी और फायरिंग के मामले में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी और प्लान को लेकर खुलासा किया है.

Gangster Ritik Boxer planned to execute firing
गैंगस्टर रितिक बॉक्सर गिरफ्तार: फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 12:00 AM IST

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के प्लांस को लेकर पुलिस ने किया खुलासा

जयपुर. फायरिंग और रंगदारी के मामलों में वांछित गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस की स्पेशल टीम ने नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गई है. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने जयपुर के व्यापारियों और अन्य लोगों को फोन कॉल करके और वॉइस मैसेज भेज कर अवैध वसूली के लिए धमकी दी थी. जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था. जयपुर में जीक्लब पर फायरिंग के मामले में रितिक बॉक्सर को जवाहर सर्किल थाने में गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद से ही बदमाश रितिक बॉक्सर फरार चल रहा था.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि पिछले वर्ष 2022 नवंबर और दिसंबर में जयपुर के व्यापारियों को रंगदारी की धमकी के कॉल आए थे. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी. जीक्लब पर फायरिंग की घटना भी हुई थी. जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी. जिसके बाद फायरिंग की घटना की गई. पुलिस ने मामले में चार शूटर्स को पहले गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें: 1 लाख का इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर है लॉरेंस का करीबी, अपराधों का काला चिट्टा है लंबा

पुलिस मुख्यालय की ओर से किए गए अनुसंधान में बदमाश रितिक बॉक्सर की भूमिका पाई गई. रितिक बॉक्सर पर एक लाख रुपए का पुलिस मुख्यालय की ओर से इनाम घोषित किया गया. रितिक बॉक्सर के खिलाफ जयपुर में रंगदारी के 8 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें यह वांछित चल रहा था. इसके अलावा तीन मामले हनुमानगढ़ और एक मुकदमा बीकानेर में दर्ज हैं. रितिक बॉक्सर के खिलाफ करीब 12 मुकदमे राजस्थान में दर्ज हैं. सभी मामले रंगदारी से संबंधित हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया था. 14 दिन की रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई थीं.

लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में आई सूचनाओं के आधार पर प्रदेश में कई जगह पर पुलिस ने रेड भी मारी थी. जीक्लब फायरिंग मामले में रितिक बॉक्सर मुख्य आरोपी के रूप में वांटेड था. पुलिस को रितिक बॉक्सर के नेपाल होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम नेपाल बॉर्डर पर पहुंची. पुलिस की टीमें ने नेपाल बॉर्डर से रितिक बॉक्सर को दबोच लिया. पूछताछ करने के बाद रितिक बॉक्सर जी-क्लब फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. रितिक बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर जुड़ा हुआ है. जयपुर के स्थानीय व्यापारियों के फोन नंबर गैंग के लोगों को उपलब्ध करवाता था.

पढ़ें: गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, जयपुर G Club फायरिंग मामले में है आरोपी

पिछले नवंबर दिसंबर के महीने में हनुमानगढ़ में एक व्यापारी को रंगदारी की धमकी देकर फायरिंग की गई थी. बीती देर रात को रितिक बॉक्सर को लाकर गिरफ्तार किया गया है. अभी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है. रितिक बॉक्सर के साथी रोहित गोदारा की तलाश की जा रही है. रोहित गोदारा पर भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

लॉरेंस गैंग से संपर्क: वर्ष 2019 में केंद्रीय कारागार जयपुर में बंद रहते हुए संपत नेहरा के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई से रितिक बॉक्सर का परिचय हुआ था. बाद में गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई से जुड़ गया. फिर गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. रितिक बॉक्सर के इशारे पर महकदीप और युद्धवीर ने इंदर हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करीब 4 महीने तक नेपाल में फरारी के दौरान रितिक ने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और अनमोल विश्नोई से जरिए मोबाइल नेटवर्क संपर्क करके जयपुर शहर में वारदातों को अंजाम दिलाया था.

रितिक बॉक्सर नेपाल कैसे भागा: हिसारिया से रंगदारी के मामले में फायरिंग की घटना में रितिक को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. जो बदले की भावना से हिसारिया पर दोबारा से फायरिंग की योजना बनाई. जिसके बाद घड़साना के महकदीप और युद्धवीर विक्रम समेत अन्य को फायरिंग के बारे में निर्देश देकर पकड़े जाने से बचने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 21 नवंबर 2022 को घड़साना, बीकानेर, जयपुर, आगरा, गोरखपुर, बेतिया होते हुए रक्सौल बॉर्डर से वीरगंज नेपाल में घुस गया था. रितिक बॉक्सर ने नेपाल में काठमांडू, नारायण घाट, पोखरा, धुंचे में अलग-अलग पेइंग गेस्ट हाउस में फरारी काटी.

पढ़ें: SIT to arrest Gangsters: गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए बनाई SIT

जीक्लब पर फायरिंग की घटना: रोहित गोदारा ने 8 जनवरी, 2023 को जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी दी थी. रितिक ने चार शूटर्स फायरिंग के लिए बीकानेर और आगरा से भिजवाए थे. बीकानेर से शूटर ऋषभ और एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ आगरा निवासी भूपेंद्र गुर्जर और प्रदीप शुक्ला को भिजवा कर जीक्लब पर 28 जनवरी, 2023 की रात में फायरिंग करवाई थी. फायरिंग में उपयोग लिए गए हथियार गोल्डी बराड़ की ओर से उपलब्ध करवाए गए थे. मध्य रात्रि को फायरिंग के बाद रितिक बॉक्सर ने अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलवाई थी कि जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है. यह मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा, जय बलकारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग.

शूटर्स और जयपुर पुलिस की टीम के बीच खो नागोरियां थाना क्षेत्र में 31 जनवरी, 2023 को मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद फिर से रितिक बॉक्सर ने अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलवाई थी कि हम भी चाहते तो क्लब में किसी के गोली मार सकते थे. चलो जंग की, नई शुरुआत गोली मारने से ही करेंगे. दोनों पोस्ट ऑरलैंडो, फलोरिडा, यूएसए से डाली गई थी. पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के संबंध में पूछताछ जारी है.

फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान: पुलिस को सूचना मिली थी कि रितिक बॉक्सर नेपाल में छुपा हुआ है. सूचना की पुष्टि होने के बाद सामने आया कि रितिक बॉक्सर जयपुर में बड़ी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए नेपाल बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में घुसेगा. सूचना पर एडिशनल डीसीपी राम सिंह शेखावत और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम को नेपाल बॉर्डर भेजा गया. जैसे रितिक बॉक्सर ने भारत में प्रवेश किया, वैसे ही पुलिस ने दबोच लिया. रितिक बॉक्सर को जयपुर लाकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के प्लांस को लेकर पुलिस ने किया खुलासा

जयपुर. फायरिंग और रंगदारी के मामलों में वांछित गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को पुलिस की स्पेशल टीम ने नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी गई है. गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने जयपुर के व्यापारियों और अन्य लोगों को फोन कॉल करके और वॉइस मैसेज भेज कर अवैध वसूली के लिए धमकी दी थी. जान से मारने की धमकी देने के साथ ही फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया था. जयपुर में जीक्लब पर फायरिंग के मामले में रितिक बॉक्सर को जवाहर सर्किल थाने में गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद से ही बदमाश रितिक बॉक्सर फरार चल रहा था.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि पिछले वर्ष 2022 नवंबर और दिसंबर में जयपुर के व्यापारियों को रंगदारी की धमकी के कॉल आए थे. पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी. जीक्लब पर फायरिंग की घटना भी हुई थी. जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी गई थी. जिसके बाद फायरिंग की घटना की गई. पुलिस ने मामले में चार शूटर्स को पहले गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें: 1 लाख का इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर है लॉरेंस का करीबी, अपराधों का काला चिट्टा है लंबा

पुलिस मुख्यालय की ओर से किए गए अनुसंधान में बदमाश रितिक बॉक्सर की भूमिका पाई गई. रितिक बॉक्सर पर एक लाख रुपए का पुलिस मुख्यालय की ओर से इनाम घोषित किया गया. रितिक बॉक्सर के खिलाफ जयपुर में रंगदारी के 8 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें यह वांछित चल रहा था. इसके अलावा तीन मामले हनुमानगढ़ और एक मुकदमा बीकानेर में दर्ज हैं. रितिक बॉक्सर के खिलाफ करीब 12 मुकदमे राजस्थान में दर्ज हैं. सभी मामले रंगदारी से संबंधित हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करके जयपुर लाया गया था. 14 दिन की रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई थीं.

लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में आई सूचनाओं के आधार पर प्रदेश में कई जगह पर पुलिस ने रेड भी मारी थी. जीक्लब फायरिंग मामले में रितिक बॉक्सर मुख्य आरोपी के रूप में वांटेड था. पुलिस को रितिक बॉक्सर के नेपाल होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम नेपाल बॉर्डर पर पहुंची. पुलिस की टीमें ने नेपाल बॉर्डर से रितिक बॉक्सर को दबोच लिया. पूछताछ करने के बाद रितिक बॉक्सर जी-क्लब फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. रितिक बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर जुड़ा हुआ है. जयपुर के स्थानीय व्यापारियों के फोन नंबर गैंग के लोगों को उपलब्ध करवाता था.

पढ़ें: गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, जयपुर G Club फायरिंग मामले में है आरोपी

पिछले नवंबर दिसंबर के महीने में हनुमानगढ़ में एक व्यापारी को रंगदारी की धमकी देकर फायरिंग की गई थी. बीती देर रात को रितिक बॉक्सर को लाकर गिरफ्तार किया गया है. अभी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है. रितिक बॉक्सर के साथी रोहित गोदारा की तलाश की जा रही है. रोहित गोदारा पर भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

लॉरेंस गैंग से संपर्क: वर्ष 2019 में केंद्रीय कारागार जयपुर में बंद रहते हुए संपत नेहरा के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई से रितिक बॉक्सर का परिचय हुआ था. बाद में गोल्डी बराड़ और अनमोल विश्नोई से जुड़ गया. फिर गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. रितिक बॉक्सर के इशारे पर महकदीप और युद्धवीर ने इंदर हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है. करीब 4 महीने तक नेपाल में फरारी के दौरान रितिक ने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और अनमोल विश्नोई से जरिए मोबाइल नेटवर्क संपर्क करके जयपुर शहर में वारदातों को अंजाम दिलाया था.

रितिक बॉक्सर नेपाल कैसे भागा: हिसारिया से रंगदारी के मामले में फायरिंग की घटना में रितिक को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. जो बदले की भावना से हिसारिया पर दोबारा से फायरिंग की योजना बनाई. जिसके बाद घड़साना के महकदीप और युद्धवीर विक्रम समेत अन्य को फायरिंग के बारे में निर्देश देकर पकड़े जाने से बचने और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 21 नवंबर 2022 को घड़साना, बीकानेर, जयपुर, आगरा, गोरखपुर, बेतिया होते हुए रक्सौल बॉर्डर से वीरगंज नेपाल में घुस गया था. रितिक बॉक्सर ने नेपाल में काठमांडू, नारायण घाट, पोखरा, धुंचे में अलग-अलग पेइंग गेस्ट हाउस में फरारी काटी.

पढ़ें: SIT to arrest Gangsters: गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए बनाई SIT

जीक्लब पर फायरिंग की घटना: रोहित गोदारा ने 8 जनवरी, 2023 को जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी दी थी. रितिक ने चार शूटर्स फायरिंग के लिए बीकानेर और आगरा से भिजवाए थे. बीकानेर से शूटर ऋषभ और एक विधि से संघर्षरत बालक के साथ आगरा निवासी भूपेंद्र गुर्जर और प्रदीप शुक्ला को भिजवा कर जीक्लब पर 28 जनवरी, 2023 की रात में फायरिंग करवाई थी. फायरिंग में उपयोग लिए गए हथियार गोल्डी बराड़ की ओर से उपलब्ध करवाए गए थे. मध्य रात्रि को फायरिंग के बाद रितिक बॉक्सर ने अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलवाई थी कि जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है. यह मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा, जय बलकारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग.

शूटर्स और जयपुर पुलिस की टीम के बीच खो नागोरियां थाना क्षेत्र में 31 जनवरी, 2023 को मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद फिर से रितिक बॉक्सर ने अपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलवाई थी कि हम भी चाहते तो क्लब में किसी के गोली मार सकते थे. चलो जंग की, नई शुरुआत गोली मारने से ही करेंगे. दोनों पोस्ट ऑरलैंडो, फलोरिडा, यूएसए से डाली गई थी. पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के संबंध में पूछताछ जारी है.

फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने का था प्लान: पुलिस को सूचना मिली थी कि रितिक बॉक्सर नेपाल में छुपा हुआ है. सूचना की पुष्टि होने के बाद सामने आया कि रितिक बॉक्सर जयपुर में बड़ी फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए नेपाल बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में घुसेगा. सूचना पर एडिशनल डीसीपी राम सिंह शेखावत और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम को नेपाल बॉर्डर भेजा गया. जैसे रितिक बॉक्सर ने भारत में प्रवेश किया, वैसे ही पुलिस ने दबोच लिया. रितिक बॉक्सर को जयपुर लाकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.