जयपुर. राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना पुलिस ने रविवार को प्रोडक्शन वारंट पर बदमाश रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया है. अब अशोक नगर थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. ऐसे में थाना परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस इस पूरे मामले में कोई भी रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. थाने की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मुख्य दरवाजे को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है और हथियार बंद जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा थाना परिसर में भी अलग-अलग जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है.
कड़ी पूछताछ के बाद थाने में एंट्री : सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते अशोक नगर थाने के मुख्य द्वार पर बेरिकेडिंग की गई है. कड़ी पूछताछ के बाद ही बहुत जरूरी होने पर थाने के भीतर लोगों को जाने दिया जा रहा है. मीडिया को भी थाना परिसर में नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें, यह मामला अशोक नगर थाना इलाके के एक क्लब संचालक से रंगदारी मांगने से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में पूछताछ और अनुसंधान के लिए रितिक बॉक्सर को अशोक नगर थाना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. अब उससे थाने में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें. कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला, हरमाड़ा पुलिस ने रितिक बॉक्सर को किया गिरफ्तार
G-क्लब फायरिंग मामले में नेपाल बॉर्डर से पकड़ा था : इस साल 28 जनवरी को जवाहर सर्किल इलाके में G-क्लब पर फायरिंग मामले में पुलिस को रितिक बॉक्सर की तलाश थी. उसके नेपाल में छुपे होने और वापस भारत आने की सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम ने मार्च में रितिक को नेपाल बॉर्डर पर रक्सौल से पकड़ा था. इसके खिलाफ राजधानी जयपुर में रंगदारी मांगने के 8 मामले दर्ज हैं. इन्हीं में से एक मामले में पूछताछ के लिए अशोक नगर थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इससे पहले हरमाड़ा थाना पुलिस ने अप्रैल में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी फिरौती के लिए धमकाने के मामले दर्ज हैं.