ETV Bharat / state

गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, SMS अस्पताल में हुआ ऑपरेशन - गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर

सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को गैंगस्टर राज हुड्डा का ऑपरेशन हुआ. अब गैंगस्टर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल में गैंगस्टर का उपचार जारी है.

Gangster Raj Hooda Operation in SMS
सवाई मानसिंह अस्पताल
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 1:35 PM IST

जयपुर. बीते दिन पंजाब पुलिस ने जयपुर में एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर में फरारी काट रहे पंजाब के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया (Dera Premi Murder Case) था. गिरफ्तारी के दौरान गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान के पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उसका ऑपरेशन ट्रॉमा सेंटर में किया गया. फिलहाल, गैंगस्टर को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और ट्रॉमा सेंटर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स की मानें तो उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. गैंगस्टर को पॉलीट्रॉमा वार्ड में रखा गया है, जहां उसकी हालत पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. सर्जरी में शामिल डॉ.राजेन्द्र बागड़ी ने बताया कि गैंगस्टर के पैर में गोली लगी थी और गोली लगने के बाद वह आर-पार निकल गई. इसलिए पैर में बुलेट मौजूद नहीं थी लेकिन उसके कुछ पार्ट फंसे हुए थे, जिससे इंफेक्शन का खतरा बना हुआ था. बागड़ी ने बताया कि अब जल्द ही गैंगस्टर की हालत देखकर पुलिस को अस्पताल की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी. जिसके बाद आगे का फैसला पुलिस की टीम लेगी.

पढ़ें- Dera Premi Murder Case : गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोचा

बता दें, बीते दिन रामनगरिया थाना इलाके में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी थी. पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर पहले निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जिसके बाद रविवार शाम को उसे एसएमएस अस्पताल में लाया गया. जहां उसका उपचार जारी है.

जयपुर. बीते दिन पंजाब पुलिस ने जयपुर में एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर में फरारी काट रहे पंजाब के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया (Dera Premi Murder Case) था. गिरफ्तारी के दौरान गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान के पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उसका ऑपरेशन ट्रॉमा सेंटर में किया गया. फिलहाल, गैंगस्टर को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और ट्रॉमा सेंटर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स की मानें तो उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. गैंगस्टर को पॉलीट्रॉमा वार्ड में रखा गया है, जहां उसकी हालत पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. सर्जरी में शामिल डॉ.राजेन्द्र बागड़ी ने बताया कि गैंगस्टर के पैर में गोली लगी थी और गोली लगने के बाद वह आर-पार निकल गई. इसलिए पैर में बुलेट मौजूद नहीं थी लेकिन उसके कुछ पार्ट फंसे हुए थे, जिससे इंफेक्शन का खतरा बना हुआ था. बागड़ी ने बताया कि अब जल्द ही गैंगस्टर की हालत देखकर पुलिस को अस्पताल की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी. जिसके बाद आगे का फैसला पुलिस की टीम लेगी.

पढ़ें- Dera Premi Murder Case : गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोचा

बता दें, बीते दिन रामनगरिया थाना इलाके में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसके बाद पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी थी. पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर पहले निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जिसके बाद रविवार शाम को उसे एसएमएस अस्पताल में लाया गया. जहां उसका उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.