ETV Bharat / state

टोल फ्री नंबर से मदद लेना पड़ा महंगा, दो एप इंस्टॉल करवाकर बैंक खातों से उड़ा लिए 1.36 लाख - टोल फ्री नंबर पर कॉल

जयपुर में एक शख्स को टाटा प्ले के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर टीवी सर्विस सुचारू करवाना महंगा पड़ गया. शातिर साइबर ठगों ने इस शख्स के दो बैंक खातों से 1.36 लाख रुपए उड़ा लिए.

fraud in the name of toll free number call, thugs withdrew lakhs from customer account
टोल फ्री नंबर से मदद लेना पड़ा महंगा, दो एप इंस्टॉल करवाकर बैंक खातों से उड़ा लिए 1.36 लाख
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 4:44 PM IST

जयपुर. राजधानी में नए-नए तरीके से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. जब तक लोग एक तरकीब से खुद को बचाने की आदत डालते हैं. साइबर ठग किसी दूसरे पैंतरे से वारदात को अंजाम देकर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं. शहर के बजाज नगर इलाके में एक शख्स को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर टीवी सर्विस सुचारू करवाना महंगा पड़ गया. इसके बहाने उसके मोबाइल में दो एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाकर शातिर साइबर ठगों ने दो बैंक खातों से 1.36 लाख रुपए उड़ा लिए. अब इस संबंध में बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

बजाज नगर थानाधिकारी देवेंद्र कुमार के अनुसार, टोंक फाटक के हरि मार्ग पर शिव कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार माथुर ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने 12 जुलाई को शाम करीब 5 बजे टाटा प्ले के टोल फ्री नंबर 18002086633 पर अपने टीवी की सर्विस को सुचारू करने के लिए कॉल किया था. इस पर जवाब मिला कि उनके किसी अधिकारी का कॉल आएगा. कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया.

पढ़ेंः Cyber Fraud: मेवाड़ में साइबर ठगी के साथ गेमिंग-गैंबलिंग का 'खेल', अरबों-खरबों रुपए की लगा रहे चपत

कॉल करने वाले ने खुद को टाटा प्ले सर्विस का अधिकारी बताते हुए परिवादी के मोबाइल में ALPEMIX और FACTORY REST नाम के एप इंस्टॉल करवाए और पांच रुपए जमा करवाए. इसके बाद शातिर साइबर ठगों ने उसके एसबीआई और पीएनबी के दो खातों से 1,36,986 रुपए निकलवा लिए. परिवादी प्रवीण कुमार माथुर ने पुलिस को अपनी लिखित रिपोर्ट के साथ ही बैंक खाते और यूपीआई के स्टेटमेंट भी दिए हैं. थानाधिकारी का कहना है कि प्रवीण कुमार की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. मुकदमे की तफ्तीश बजाज नगर थाने के एसआई विश्वंभर दयाल को सौंपी गई है.

जयपुर. राजधानी में नए-नए तरीके से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. जब तक लोग एक तरकीब से खुद को बचाने की आदत डालते हैं. साइबर ठग किसी दूसरे पैंतरे से वारदात को अंजाम देकर लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं. शहर के बजाज नगर इलाके में एक शख्स को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर टीवी सर्विस सुचारू करवाना महंगा पड़ गया. इसके बहाने उसके मोबाइल में दो एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाकर शातिर साइबर ठगों ने दो बैंक खातों से 1.36 लाख रुपए उड़ा लिए. अब इस संबंध में बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

बजाज नगर थानाधिकारी देवेंद्र कुमार के अनुसार, टोंक फाटक के हरि मार्ग पर शिव कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार माथुर ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उन्होंने 12 जुलाई को शाम करीब 5 बजे टाटा प्ले के टोल फ्री नंबर 18002086633 पर अपने टीवी की सर्विस को सुचारू करने के लिए कॉल किया था. इस पर जवाब मिला कि उनके किसी अधिकारी का कॉल आएगा. कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया.

पढ़ेंः Cyber Fraud: मेवाड़ में साइबर ठगी के साथ गेमिंग-गैंबलिंग का 'खेल', अरबों-खरबों रुपए की लगा रहे चपत

कॉल करने वाले ने खुद को टाटा प्ले सर्विस का अधिकारी बताते हुए परिवादी के मोबाइल में ALPEMIX और FACTORY REST नाम के एप इंस्टॉल करवाए और पांच रुपए जमा करवाए. इसके बाद शातिर साइबर ठगों ने उसके एसबीआई और पीएनबी के दो खातों से 1,36,986 रुपए निकलवा लिए. परिवादी प्रवीण कुमार माथुर ने पुलिस को अपनी लिखित रिपोर्ट के साथ ही बैंक खाते और यूपीआई के स्टेटमेंट भी दिए हैं. थानाधिकारी का कहना है कि प्रवीण कुमार की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. मुकदमे की तफ्तीश बजाज नगर थाने के एसआई विश्वंभर दयाल को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.