ETV Bharat / state

Jaipur Crime : दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, दर्जनभर वारदातों का खुलासा, 5 वाहन बरामद - कई और वारदातों के खुलासे की संभावना

मानसरोवर इलाके में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. जिसके पास पांच दुपहिया वाहन (Four miscreants arrested in Jaipur) बरामद किए गए.

Four miscreants arrested in Jaipur
Four miscreants arrested in Jaipur
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:52 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने प्रारंभिक तौर पर दुपहिया वाहन चोरी की करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है, जबकि चुराई गई एक एक्टिवा और चार मोटर साइकिल इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है. जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल के अनुसार 16 मई को परिवादी शिवचरण गुप्ता ने मानसरोवर थाने में अपनी एक्टिवा चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि एक्टिवा सुबह 11 बजे कावेरी पथ स्थित मकान के बाहर खड़ी की थी. दो घंटे बाद देखा तो वहां एक्टिवा नहीं थी. अज्ञात चोर एक्टिवा चुराकर ले गए. एक्टिवा चोरी की इस वारदात और ऐसी ही अन्य वारदातों के खुलासे, बदमाशों की गिरफ्तारी और दुपहिया वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी एकत्रित कर मानसरोवर स्वर्ण पथ निवासी यश शर्मा, उत्तराखंड निवासी दिनेश विश्वास, स्वर्ण पथ निवासी संजू रॉय और राहुल कुमार सतवानी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर : वाहन चोर गिरोह का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आधा दर्जन वारदातें कबूली

कई और वारदातों के खुलासे की संभावना - डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि इन चारों बदमाशों की निशानदेही पर चुराई गई एक एक्टिवा और चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने जयपुर शहर में वाहन चोरी की करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनसे पूछताछ और वाहन चोरी के स्थानों की तस्दीक करवाई जा रही है. पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम - उन्होंने बताया कि मानसरोवर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में एएसआई वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, बलराज, कांस्टेबल हनुमान, चैनाराम, दामोदर, बाबूलाल और चालक सुरेश के साथ ही डीएसटी (दक्षिण) के हेड कांस्टेबल हंसराज और भागचंद को भी इस टीम में शामिल किया गया. इस टीन ने चार वाहन चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में दुपहिया वाहन चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने प्रारंभिक तौर पर दुपहिया वाहन चोरी की करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है, जबकि चुराई गई एक एक्टिवा और चार मोटर साइकिल इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की है. जयपुर (दक्षिण) डीसीपी योगेश गोयल के अनुसार 16 मई को परिवादी शिवचरण गुप्ता ने मानसरोवर थाने में अपनी एक्टिवा चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था.

उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि एक्टिवा सुबह 11 बजे कावेरी पथ स्थित मकान के बाहर खड़ी की थी. दो घंटे बाद देखा तो वहां एक्टिवा नहीं थी. अज्ञात चोर एक्टिवा चुराकर ले गए. एक्टिवा चोरी की इस वारदात और ऐसी ही अन्य वारदातों के खुलासे, बदमाशों की गिरफ्तारी और दुपहिया वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों से जानकारी एकत्रित कर मानसरोवर स्वर्ण पथ निवासी यश शर्मा, उत्तराखंड निवासी दिनेश विश्वास, स्वर्ण पथ निवासी संजू रॉय और राहुल कुमार सतवानी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर : वाहन चोर गिरोह का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आधा दर्जन वारदातें कबूली

कई और वारदातों के खुलासे की संभावना - डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि इन चारों बदमाशों की निशानदेही पर चुराई गई एक एक्टिवा और चार मोटरसाइकिल बरामद की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने जयपुर शहर में वाहन चोरी की करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनसे पूछताछ और वाहन चोरी के स्थानों की तस्दीक करवाई जा रही है. पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम - उन्होंने बताया कि मानसरोवर थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में एएसआई वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, बलराज, कांस्टेबल हनुमान, चैनाराम, दामोदर, बाबूलाल और चालक सुरेश के साथ ही डीएसटी (दक्षिण) के हेड कांस्टेबल हंसराज और भागचंद को भी इस टीम में शामिल किया गया. इस टीन ने चार वाहन चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.