जयपुर. जिले के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. जहां अजमेर रोड पर दुकानों में हुई चोरी के बाद अब भट्टा बस्ती क्षेत्र में भी दो दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है.
पूर्व मंत्री और सिविल लाइंस क्षेत्र से विधायक रहे अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित दुकानदारों से बात की. साथ ही चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है, क्योंकि भट्टा बस्ती हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग सेंटर में जिन दुकानों के ताले टूटे उस क्षेत्र में ना तो रात में पुलिस की गश्त होती है और ना ही थाने के पास पुलिस की नफरी है.
पढ़ें- गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए पोषण माह का शुभारंभ
चतुर्वेदी के अनुसार जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं खासतौर पर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है. लेकिन इन घटनाओं को रोकने के लिए अब तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.