जयपुर. राजधानी में एक विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. ऐसे में विदेशी युवती ने सिंधी कैंप थाने में एक ऑटो चालक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है.
वहीं थाने में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में आरोपी ऑटो चालक ने विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. वहीं विदेशी युवती ने एमआई रोड से अपने होटल तक आने के लिए एक ऑटो किया था. इसी कड़ी में ऑटो चालक ने होटल पहुंचने के बाद विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी.
पढ़े: जोधपुरः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 300 से अधिक NCC कैंडिडेट्स ने चलाया सफाई अभियान
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को चिन्हित कर लिया है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं विदेशी युवती कई दिनों से जयपुर में ही रह रही है और जिस ऑटो चालक पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं, वह उसी ऑटो चालक के साथ कई दिनों से जयपुर घूम रही थी. हालांकि इस पर कुछ भी बोलने के लिए पुलिस इनकार कर रही है.