जयपुर. राजधानी जयपुर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला प्रताप नगर सेक्टर 71 का है जहां 5 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. पीड़ित बच्चे के कंधे और पीठ पर कई गहरे जख्म लगे हैं. जिसे इलाज के लिए तत्काल एसएमएस अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे उपचार दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है क्योंकि इस तरह की घटना आए दिन हो रही है.
हाल ही में ग्रेटर नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक में कई पार्षदों ने उनके क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के आतंक की कहानी सुनाते हुए इस पर लगामा लगाने का मुद्दा उठाया था. लेकिन निगम प्रशासन ने इस मुद्दे पर अब तक उदासीन रवैया अपनाया हुआ है. जिसका खामियाजा आए दिन शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है. इस बार 5 वर्ष का मासूम वंश आवारा कुत्तों का शिकार हुआ. मंगलवार को घर के बाहर खेलते वंश पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे उसके पीठ और कंधे पर कई गहरे घाव हो गए हैं.
वंश को एसएमएस अस्पताल ले जाकर ट्रीटमेंट कराया गया. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम प्रशासन को आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत कई बार दर्ज करा चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. महापौर सौम्या गुर्जर को भी 23 मई को ट्वीट कर इस संबंध में शिकायत की थी. इसके बावजूद निगम पशु प्रबंधन टीम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. जिसका खामियाजा आए दिन स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. इस बार तो एक मासूम इन आवारा कुत्तों का शिकार हुआ है.
पढ़ें Pet Dog Attacked Child: 4 साल के बच्चे पर झपटा पालतू कुत्ता, दादी ने बचाया, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि जब भी इस तरह के मामले सामने आते हैं तब निगम प्रशासन एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) प्रोग्राम चलाए जाने का हवाला देता है. लेकिन बीते कुछ समय से ये प्रोग्राम भी ठप पड़ा है. ऐसे में एडल्ट डॉग का टेस्ट्रोल लेवल बढ़ जाने और नसबंदी नहीं होने की वजह से ये डॉग एग्रेसिव हो जाते हैं. फिर लोगों पर हमला करते हैं.