ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग की टीम जयपुर में, सातों संभाग के संबंधित अधिकारी देेंगे प्रजेंटेशन

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज और कल राजस्थान की धरती पर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करने जा रही है. उसके बाद कल मुख्य सचिव के साथ वार्ता करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:35 AM IST

जयपुर . राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब रफ्तार पकड़ने लगी है. आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम राजस्थान मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दोरे पर जयपुर आ गई है. इसके साथ ही राज्य और जिला स्तर के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है. आज और कल चलने वाली इन बैठकों में प्रदेश में वोटिंग पर्सेन्टेज में इजाफा करने और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए विभाग की तरफ से किये गये नये प्रयोगों पर विस्तार के साथ चर्चा की जाएगी. जयपुर के एक निजी होटल में आज 15 और कल 16 जून को इन्हीं तैयारियों को देखने के लिए निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक है.

संभागवार होगा प्रजेंटेशन : चुनाव आयोग की टीम के साथ जयपुर में 15 और 16 जून को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और भरतपुर संभाग के सभी अधिकारी समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे. इस मीटिंग में जिलेवार इलेक्शन ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के बारे में अपना अपना प्रेजेंटेशन देंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जाने वाले नवाचार और इंतजाम को लेकर चुनाव आयोग की टीम को विस्तार से अवगत कराया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के साथ ही 16 जून को चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ भी चुनाव आयोग की टीम की एक बैठक होगी. इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी. 16 जून को सचिवालय में समीक्षा बैठक के बाद निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी मुलाकात करेगी. सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मन्द्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा अजय भादू और अन्य सात अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

पढ़ें बिपरजॉय के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों की मुख्यमंत्री गहलोत ने की समीक्षा, कल दक्षिण पश्चिम राजस्थान में पहुंचेगा तूफान

जयपुर . राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब रफ्तार पकड़ने लगी है. आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम राजस्थान मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दोरे पर जयपुर आ गई है. इसके साथ ही राज्य और जिला स्तर के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है. आज और कल चलने वाली इन बैठकों में प्रदेश में वोटिंग पर्सेन्टेज में इजाफा करने और आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए विभाग की तरफ से किये गये नये प्रयोगों पर विस्तार के साथ चर्चा की जाएगी. जयपुर के एक निजी होटल में आज 15 और कल 16 जून को इन्हीं तैयारियों को देखने के लिए निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक है.

संभागवार होगा प्रजेंटेशन : चुनाव आयोग की टीम के साथ जयपुर में 15 और 16 जून को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और भरतपुर संभाग के सभी अधिकारी समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे. इस मीटिंग में जिलेवार इलेक्शन ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारियों के बारे में अपना अपना प्रेजेंटेशन देंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जाने वाले नवाचार और इंतजाम को लेकर चुनाव आयोग की टीम को विस्तार से अवगत कराया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के साथ ही 16 जून को चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों के साथ भी चुनाव आयोग की टीम की एक बैठक होगी. इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी. 16 जून को सचिवालय में समीक्षा बैठक के बाद निर्वाचन आयोग की टीम मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी मुलाकात करेगी. सीईओ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मन्द्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा अजय भादू और अन्य सात अधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

पढ़ें बिपरजॉय के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों की मुख्यमंत्री गहलोत ने की समीक्षा, कल दक्षिण पश्चिम राजस्थान में पहुंचेगा तूफान

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.