जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार 6 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों और इसका असर युवाओं और बच्चों में दिखाई देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर ओपन बैठक की. इसमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 8वीं 10वीं और 12वीं परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव दिया.
इसके साथ ही डोटासरा ने 12वीं तक की स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद करने को लेकर भी बैठक में सुझाव दिया. हालांकि इन सुझावों पर किस तरह से अमल किया जाता है इस को लेकर गृह विभाग की गाय लाइन आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी.
ये भी पढ़ें: बिल्डरों का खुला खेल, कोटा में 491 अवैध कॉलोनियां विकसित...यूआईटी के सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े
आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर बैठक करेंगे. अलग-अलग बैठकों के जरिए सभी वर्गों से कोरोना संक्रमण पर किस तरह से काबू पाए इसको लेकर सुझाव लेंगे.